शेयर बाजार में जारी लगातार पांच दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दिया। बाजार में आज ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी 19800 के नीचे फिसल गया है। लेकिन मिडकैप संभलने की कोशिश में नजर आ रहा है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए शिवांगी सरडा ने केनरा बैंक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने एमफैसिस में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने वोल्टाज पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने ऊषा मार्टिन पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Canara Bank
शिवांगी सरडा ने Canara Bank के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 340 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 11 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 18 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मानस जायसवाल ने Mphasis पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Mphasis में 2216 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2165 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Voltas
आशीष बहेती ने Voltas पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Voltas में 783 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 810 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 775 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Usha Martin
शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से Usha Martin का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Usha Martin के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर लंबी अवधि में 400 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )