52-week high Stocks: आज 17 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 122 शेयरों ने अपने 52-वीक हाई को छू लिया। हालांकि, BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 में आज बड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 80,684.45 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 50 में भी करीब इतनी ही गिरावट देखी गई और यह 24,336 पर आ गया है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 6.21 फीसदी बढ़कर 14.91 पर पहुंच गया। यहां तीन ऐसे शेयरों के बारे में बताया गया है, जिन्होंने 17 दिसंबर 2024 को अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया।
लगातार चौथे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज लिमिटेड के शेयरों में NSE पर 6.8% की उछाल आई और यह 52-वीक हाई ₹841 प्रति शेयर पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में इस शेयर में 29% और पिछले एक साल में 184% से अधिक की तेजी आई है।
कंपनी ने हाल ही में अपने प्रमोटर अशोक सरीन अनंत राज एलएलपी को ₹100 करोड़ मूल्य के 1.37 मिलियन कनवर्टिबल वारंट आवंटित करने को मंजूरी दी। कनवर्टिबल वारंट का इश्यू प्राइस ₹730 प्रति वारंट है। प्रत्येक वारंट एक इक्विटी शेयर में कनवर्ट होगा। बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से ₹2000 करोड़ तक के फंड जुटाने को भी मंजूरी दी।
Caplin Point Laboratories Share
फार्मा कंपनी कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आज 4.9% की तेजी आई और यह NSE पर ₹2539.85 प्रति शेयर के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में शेयर में लगभग 26% और पिछले एक साल में 93% की तेजी आई है।
कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज ने घोषणा की कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी कैप्लिन स्टेरिल्स लिमिटेड को उसके एब्रेवेटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन (ANDA) डिफ्लुप्रेडनेट ऑप्थाल्मिक इमल्शन के लिए US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।
टेक्सटाइल सेक्टर की एक्सपोर्ट डिमांड में सुधार की उम्मीद के बीच मंगलवार को कपड़ा कंपनी डोनियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 14.9 फीसदी की उछाल आई और यह नए 52-वीक हाई ₹184.99 प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस महीने इस शेयर में करीब 70 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है।
एनालिस्ट्स का मानना है कि वर्षों की स्थिरता के बाद अब टेक्सटाइल सेक्टर में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है। इस सेक्टर से निर्यात ओवरऑल एक्सपोर्ट मार्केट की तुलना में बेहतर होने लगा है क्योंकि इंटरनेशनल रिटेलर्स अब इस क्षेत्र में आर्थिक अस्थिरता के कारण बांग्लादेश का विकल्प तलाश रहे हैं।
ये शेयर भी आज पहुंचे 52-वीक हाई पर
कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, ब्लू कोस्ट होटल्स लिमिटेड, विमता लैब्स लिमिटेड, 3पी लैंड होल्डिंग्स लिमिटेड, चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, कल्याणी स्टील्स लिमिटेड, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, डीएमसीसी स्पेशियलिटी केमिकल्स लिमिटेड, लिंक लिमिटेड, एनके इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड, मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) लिमिटेड, रुद्राभिषेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड, आईसीडीएस लिमिटेड, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड और एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।