Stocks to Watch: निफ्टी की एक्सपायरी; IRCTC, Canara Bank और Ola Electric समेत इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से निफ्टी की एक्सपायरी के दिन आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ आईआरसीटीसी (IRCTC), जीपीटी इंफ्रा (GPT Infra), केनरा बैंक (Canara Bank), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 22 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 638.12 प्वाइंट्स यानी 0.75% के उछाल के साथ 85,567.48 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 206.00 प्वाइंट्स यानी 0.79% की बढ़त के साथ 26,172.40 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई बाजारों में रौनक के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। चूंकि आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 22 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 638.12 प्वाइंट्स यानी 0.75% के उछाल के साथ 85,567.48 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 206.00 प्वाइंट्स यानी 0.79% की बढ़त के साथ 26,172.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
IRCTC
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की एफएंडओ सेगमेंट में 25 फरवरी, 2026 से ट्रेडिंग बंद हो जाएगी।
HCL Technologies
एचसीएलटेक के सॉफ्टवेयर बिजनेस डिविजन एचसीएलसॉफ्टवेयर ने क्लाउड सॉफ्टवेयर ग्रुप के एम्बेडेड एनालिटिक्स और पिक्सेल-परफेक्ट रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म जैस्परसॉफ्ट के $24 करोड़ में अधिग्रहण का ऐलान किया है। इसके अलावा एचसीएलसॉफ्टवेयर डेटा वेयरहाउसेज को लेकर एआई डेटा एनालिस्ट एजेंट मुहैया करने वाले बेल्जियम की शुरुआती स्टेज के स्टार्टअप वॉबी का 45 लाख यूरो में अधिग्रहण करेगी।
Antony Waste Handling Cell
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल की सहायक कंपनी एंटनी लारा एनवायरो सॉल्यूशंस को महाराष्ट्र के भिवंडी में 600-800 टीपीडी मिक्स्ड सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के डेवलपमेंट के लिए ठाणे नगर निगम से ₹329.45 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
GPT Infraprojects
जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स को आईएससीपीपीएल के साथ एक कंसोर्टियम ने ₹670 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है। एनएचएआई के इस प्रोजेक्ट में राजस्थान के जोधपुर शहर के महामंदिर से अखालिया चौराहा तक एचएएम मोड के तहत चार लेन वाली एलिवेटेड सड़क बनाने का काम शामिल है।
Saatvik Green Energy
सात्विक ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज को सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए ₹486 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
Sanghvi Movers
संघवी मूवर्स की सहायक कंपनी संग्रीन फ्यूचर रिन्यूएबल्स को ₹428.72 करोड़ के बड़े ऑर्डर मिले हैं।
Prestige Estates Projects
प्रेस्टीज ग्रुप ने चेन्नई के मेदावाक्कम में 25 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का ऐलान किया है। यहां करीब 50 लाख स्क्वेयर फुट डेवलप हो सकता है और ₹5,000 करोड़ से अधिक रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है।
SRM Contractors
रूपेश कुमार ने व्यक्तिगत कारणों से 22 दिसंबर से कंपनी के एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है।
Man Industries
मैन इंडस्ट्रीज के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 22 दिसंबर को अपना तलाशी अभियान समाप्त कर दिया।
Supreme Petrochem
सुप्रीम पेट्रोकेम ने महाराष्ट्र के अमदोशी में नए बने एमएबीपी प्लांट में एक अहम प्रोडक्शन इक्विपमेंट में खराबी के चलते अस्थायी तौर पर काम बंद हो चुका है।
Canara Bank
फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (FSIB) ने केनरा बैंक के एमडी और सीईओ के तौर पर ब्रजेश कुमार सिंह का नाम सुझाया है।
Ola Electric Mobility
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी के लेन-देन से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल लोन, ब्याज और इससे जुड़े चार्जेज के इस्तेमाल में किया। बाकी पैसंों का इस्तेमाल समय पर टैक्स पेमेंट में किया जाएगा। इस लेन-देन के साथ ही कंपनी की गिरवी रखी हुई करीब 3.93% इक्विटी फ्री हो गई है। हालांकि प्रमोटर्स ग्रुप की कंपनी में 34.6% हिस्सेदारी बनी हुई है।
Lenskart Solutions
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस की सहायक कंपनी लेंसकार्ट सिंगापुर ने मैट ऑप्टिकल से मार्को ऑप्टिकल (थाईलैंड) कंपनी यानी सनराइज थाईलैंड की 50% इक्विटी यानी 2.5 लाख शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इस अधिग्रहण के बाद सनराइज थाईलैंड लेंसकार्ट सिंगापुर और मैट ऑप्टिकल का ज्वाइंट वेंचर बन जाएगी। इसमें दोनों कंपनियों की आधी-आधी हिस्सेदारी होगी।
Vikran Engineering
विक्रान इंजीनियरिंग ने कार्बनमाइनस महाराष्ट्र वन से मिले ₹1,642 करोड़ के लेटर ऑफ अवार्ड को रद्द करने का ऐलान किया है।
Belrise Industries
बेलराइज़ इंडस्ट्रीज ने तकनीकी और कारोबारी सहयोग के लिए इजराइल की प्लासन एसएएसए के साथ एक्स्क्लूसिव टीमिंग और रणनीतिक समझौता किया है।
Ambuja Cements
अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स को एसीसी और ओरिएंट सीमेंट में खुद को मिलाकर 'वन सीमेंट प्लेटफॉर्म' बनाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत एसीसी के शेयरहोल्डर्स को 100 शेयरों पर अंबुजा सीमेंट्स के 328 शेयर तो ओरिएंट सीमेंट के शेयरहोल्डर्स को 100 शेयरों के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 33 शेयर मिलेंगे।
Lloyds Enterprises
लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने एक कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का ऐलान किया है जिसके तहत ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस को अलग कर लॉयड्स रियल्टी (Lloyds Realty) के नाम से लिस्ट किया जाएगा।
बल्क डील्स
Akums Drugs and Pharmaceuticals
रूबी क्यूसी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई ने एकम्स ड्रग्स ने अपने पूरे 72.78 लाख शेयर (4.62% इक्विटी) ₹311.5 करोड़ में प्रति शेयर ₹428 के भाव पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड को बेच दी।
National Highways Infra Trust
अजीम प्रेमजी की प्रजीम ट्रेडिंग एंड इंवेस्टमेंट कंपनी ने विद्यानीति एलएलपी से प्रति यूनिट ₹149.06 के भाव पर ₹754.24 करोड़ में नेशनल हाइवेज इंफ्रा ट्रस्ट में 5.06 करोड़ यूनिट (2.6% होल्डिंग) खरीद ली। विद्यानीति की बात करें तो नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट के टॉप 5 शेयरहोल्डर्स में शुमार है जिसकी सितंबर 2025 तक नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट में 4.64% हिस्सेदारी थी।
लिस्टिंग
आज केएसएच इंटरनेशनल के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज डिजिटल फाइबर इंफ्रा ट्रस्ट औक इंटेलिजेंट सप्लाई चेन इंफ्रा ट्र्स्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स-डेट है तो विनीत लैब और युग डेकर के राइट्स की भी।
F&O Ban
आज सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।