शेयर बाजार में भाग लेने वाले 67% लोग बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स के बराबर भी रिटर्न नहीं हासिल कर पाते हैं। निल्सन के एक सर्वे से ये जानकारी सामने आई है। सैमको सिक्योरिटीज ने गुरुवार को बताया (Samco Securities) कि इस खराब प्रदर्शन के पीछे बेहतर ट्रेडिंग सिस्टम की कमी, लालच और भय के साथ भावनाओं के आधार पर कारोबार, फाइनेंशियल इंफ्यूलएर्स व दूसरों से मिली टिप्स आदि जैसे कई कारण है। सैमको सिक्योरिटीज ने ही इस सर्वे को कराया था। यह सर्वे 24 से 45 उम्र के करीब 2,000 निवेशकों और ट्रेडर्स के बीच कराया गया है।