दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड की आंध्र प्रदेश के काकीनाडा SEZ में स्थित पेनिसिलिन-जी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 27 अप्रैल, 2025 को आग लग गई। आग रात में 10 बजे के आसपास कोयला क्रशर एरिया के आसपास लगी। इस घटना के चलते कुछ सहायक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोर मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अच्छी बात यह है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।