Get App

Aurobindo Pharma की आंध्र प्रदेश की फैक्ट्री में लगी आग, 20-25 दिन के लिए रोके ऑपरेशंस

Aurobindo Pharma ने सभी स्टेकहोल्डर्स को आश्वस्त किया है कि फैसिलिटी पूरी तरह से इंश्योर्ड है। फैसिलिटी अरबिंदो फार्मा के पूर्ण मालिकाना हक वाली स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Lyfius Pharma Private Limited की है। अरबिंदो फार्मा का मार्केट केप 72400 करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 9:32 PM
Aurobindo Pharma की आंध्र प्रदेश की फैक्ट्री में लगी आग, 20-25 दिन के लिए रोके ऑपरेशंस
अच्छी बात यह है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड की आंध्र प्रदेश के काकीनाडा SEZ में स्थित पेनिसिलिन-जी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 27 अप्रैल, 2025 को आग लग गई। आग रात में 10 बजे के आसपास कोयला क्रशर एरिया के आसपास लगी। इस घटना के चलते कुछ सहायक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोर मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अच्छी बात यह है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

आग की यह घटना कोयले में अपने आप आग फूटने के कारण ​घटित हुई। कंपनी इसके सटीक कारणों का पता लगा रही है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि इस घटना से समूह के संचालन या वित्तीय स्थिति पर कोई बड़ा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

फैसिलिटी पूरी तरह इंश्योर्ड

अरबिंदो फार्मा ने सभी स्टेकहोल्डर्स को आश्वस्त किया है कि फैसिलिटी पूरी तरह से इंश्योर्ड है। एहतियाती उपाय के रूप में और जरूरी इक्विपमेंट के रिप्लेसमेंट के लिए, फैसिलिटी में ऑपरेशंस को अनुमानित 20 से 25 दिनों की अवधि के लिए अस्थायी रूप से रोका जा रहा है। यह फैसिलिटी अरबिंदो फार्मा के पूर्ण मालिकाना हक वाली स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Lyfius Pharma Private Limited की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें