रिलायंस न्यू एनर्जी सोलार ने फाराडियोन में अधिग्रहित किए 100% स्टेक, जानिए पूरी डिटेल

रिलायंस न्यू एनर्जी सोलार 3.15 करोड़ पाउंड के निवेश से Faradion के नए शेयरों के अधिग्रहण पर भी सहमत है। इसमें से 2.5 करोड़ पाउंड ग्रोथ कैपिटल के रुपए में डाले जाएंगे जबकि बाकी राशि कर्ज और दूसरे शुल्कों को चुकानें में की जाएगी।

अपडेटेड Dec 31, 2021 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
RIL की सब्सिडियरी Faradion के 88.92% इक्विटी शेयरों के लिए 8.39 करोड़ पाउंड चुकाएगी। इस सौदे के जनवरी 2022 में पूरे हो जानें की संभावना है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलयांस न्यू एनर्जी सोलार लि. (RNESL)ने फाराडियोन (Faradion Limited) में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक करार किया है। ये अधिग्रहण सेकेंडरी ट्राजेक्शन के जरिए 10 करोड़ पाउंड के एंटरप्राइज वैल्यू पर 9.4.करोड़ पाउंड के निवेश से किया जाएगा।

इस खरीदारी के लिए हुए करार के तहत RIL की सब्सिडियरी Faradion के 88.92% इक्विटी शेयरों के लिए 8.39 करोड़ पाउंड चुकाएगी। इस सौदे के जनवरी 2022 में पूरे हो जानें की संभावना है। Faradion के बाकी बचे 11.08% स्टेक की खरीदारी अगले तीन साल में 1.045 करोड़ पाउंड में की जाएगी।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी


इसके अलावा रिलायंस न्यू एनर्जी सोलार 3.15 करोड़ पाउंड के निवेश से Faradion के नए शेयरों के अधिग्रहण पर भी सहमत है। इसमें से 2.5 करोड़ पाउंड ग्रोथ कैपिटल के रुपए में डाले जाएंगे जबकि बाकी राशि कर्ज और दूसरे शुल्कों को चुकानें में की जाएगी।

इस अधिग्रहण से रिलायंस अपने फुल्ली इंटीग्रेटेड एनर्जी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री में Faradion की स्टेट-ऑफ-द-ऑर्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर पाएगी। कंपनी की इंटीग्रेटेड एनर्जी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री जामनगर, गुजरात में बन रहे धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

Faradion दुनिया की लीडिंग बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है। कंपनी इंग्लैंड में शेफील्ड और ऑक्सफोर्ड के बाहर स्थित है। कंपनी के पास sodium-ion battery technology का पेटेंट है।

RIL ने इस बारे में की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि फाराडियोन के पास सोडियम-आयन टेक्नोलॉजी में महारत है और इसका बैटरी पोर्टफोलियो काफी बड़ा है जिससे कंपनी को फायदा होगा।

फिलहाल 10.20 बजे के आसपास Reliance Industries का शेयर एनएसई पर 12.45 रुपये यानी 0.53 फीसदी के साथ 2371.60 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 31, 2021 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।