Aatmaj Healthcare IPO Listing: सस्ते में इलाज मुहैया कराने वाली जुपिटर हॉस्पिटल्स (Jupiter Hospitals) की पैरेंट कंपनी आत्मज हेल्थकेयर (Aatmaj Healthcare) के शेयरों आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे लेकिन अब लिस्टिंग ने निवेशकों को मायूस दिया है। इस इश्यू के तहत आईपीओ निवेशकों को 60 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे और एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE-SME पर इसकी एंट्री पर कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए और यह 53.20 रुपये (Aatmaj Healthcare Share Price) पर बंद हुआ यानी हर शेयर पर निवेशक 6.80 रुपये घाटे में हैं।
Aatmaj Healthcare IPO की जमकर लगी थी बोली
आत्मज हेल्थकेयर का 38.40 करोड़ रुपये का आईपीओ 19-21 जून के बीच खुला था। इस इश्यू के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64 लाख नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। यह इश्यू ओवरऑल 33.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें से खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 30.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब कंपनी नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कंपनी के अस्पतालों के लिए मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने, अधिग्रहण, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों में करेगी।
Aatmaj Healthcare के बारे में डिटेल्स
आत्मज हेल्थकेयर सस्ते में इलाज करने वाली जुपिटर हॉस्पिटल्स के ब्रांड नाम से मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स चलाती है। इसके हॉस्पिटल्स गुजरात के वडोदरा में हैं जिनकी एग्रीगेट बेड कैपेसिटी 130 बिस्तरों की है जो 175 बिस्तरों तक बढ़ सकती है। यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्ययोजना के तहत भी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार बेहतर हो रही है।
वित्त वर्ष 2020 में इसे 27.03 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। अगले ही वित्त वर्ष में सेहत में सुधार हुआ और वित्त वर्ष 2021 में इसे 4.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 4.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 के अप्रैल-दिसंबर 2022 में इसे 5.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।