Vilin Bio Med IPO Listing: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी विलिन बॉयो मेड (Vilin Bio Med) के शेयरों की आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। इसका आईपीओ ढाई गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 30 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और मार्केट में इसकी एंट्री इसी भाव पर हुई यानी निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव में शेयर फिसल गए और पहले दिन यह 28.50 रुपये के भाव (Vilin Bio Med Share Price) पर बंद हुए यानी आईपीओ निवेशकों को हर शेयर पर डेढ़ रुपये का घाटा हुआ है।
Vilin Bio Med IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
विलिन बॉयो मेड के 12 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 40 लाख नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू ओवरऑल 2.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 4.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब कंपनी नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Vilin Bio Med के बारे में डिटेल्स
2005 में बनी विलिन बॉयो मेड दवाईयों से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है। यह दवा कंपनी, मार्केटर्स और ट्रेडर्स को थोक में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। इसका आरएंडडी फाउंडेशन और मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी उत्तराखंड के रूड़की में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछला वित्त वर्ष इसके लिए शानदार रहा है और अप्रैल-दिसंबर 2022 में इसे 1.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि उसके पहले पूरे वित्त वर्ष 2022 में इसे 3.35 लाख रुपये का ही शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि रेवेन्यू के मामले में यह सुस्त हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 11.22 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जबकि अगले ही वित्त वर्ष के नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर 2022 में 9.03 करोड़ रुपये का ही रेवेन्यू मिला।