ABB India के शेयरों में आज 20 जुलाई को 8 फीसदी तक की बड़ी गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 6.69 फीसदी टूटकर 4191.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, स्वीडिश ऑटोमेशन कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो 2 फीसदी घटकर 866.7 करोड़ डॉलर हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 880.7 करोड़ डॉलर था। कंपनी का मार्केट कैप 88,304.34 करोड़ रुपये है।
क्या है शेयरों में गिरावट की वजह
कंपनी के चार बिजनेस सेक्टर्स में से दो में सिंगल डिजिट में ऑर्डर ग्रोथ देखी गई। पोर्टफोलियो में बदलाव के कारण प्रोसेस ऑटोमेशन में गिरावट आई है, जबकि रोबोटिक्स और डिस्क्रीट ऑटोमेशन में भी पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई। एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका क्षेत्रों में ऑर्डर में गिरावट आई क्योंकि भारत और सऊदी अरब जैसे देशों में पॉजिटिव प्रोग्रेस चीन जैसे अन्य देशों में गिरावट की भरपाई नहीं कर सकी।
कंपनी का राजस्व 13 फीसदी बढ़कर 816.3 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया, जबकि पिछली राशि 725.1 करोड़ डॉलर थी। ऑपरेशनल EBITA मार्जिन में अहम सुधार हुआ, जो सालाना 200 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 17.5 फीसदी हो गया। यह सभी चार बिजनेस सेक्टर्स में 15 फीसदी से अधिक हो गया।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
ABB India के शेयरों में पिछले एक महीने में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेय़रों में 55 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 60 फीसदी चढ़ा है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 357 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।