Credit Cards

Flipkart की ब्लॉक डील, 11% टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आया ABFRL का शेयर, चेक करें फ्लोर प्राइस

ABFRL Share Price: आदित्य बिड़ला ग्रुप फैशन रिटेल कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के शेयरों में एक ब्लॉक डील के चलते बिकवाली की आंधी आ गई। इस बिकवाली के चलते शेयर ढह गए और यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया। इस डील के चलते शेयरों की बिक्री फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने की है। चेक करें किस भाव पर शेयरों की बिक्री हुई है?

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
ABFRL Share Price: प्री-ओपन ब्लॉक डील विंडो में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के करीब 20 लाख शेयरों के लेन-देन ने इसके भाव को बुरी तरह तोड़ दिया।

ABFRL Share Price: प्री-ओपन ब्लॉक डील विंडो में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के करीब 20 लाख शेयरों के लेन-देन ने इसके भाव को बुरी तरह तोड़ दिया। इंट्रा-डे में यह 11% से अधिक टूट गया और टूटकर यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। ब्लॉक डील ने शेयरों को झटका इसलिए दिया है क्योंकि इसके तहत शेयरों को वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बेचा है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 11.49% फिसलकर ₹76.10 पर आ गया। निचले स्तर से रिकवरी के चलते दिन के आखिरी में आज यह 10.69% की गिरावट के साथ ₹76.79 पर बंद हुआ है।

ABFRL में बेच दी Flipkart ने अपनी पूरी हिस्सेदारी

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों की ब्लॉक डील में किसने शेयरों की बिक्री किसने की और किसने खरीदारी, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली थी। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक फ्लिपकार्ट की योजना ₹600 करोड़ के ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल में अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेचने की थी जिसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹80 था।


कैसी है कारोबारी सेहत?

पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट लॉस तेजी से रिकवर हुआ और सालाना आधार पर यह ₹266.36 से गिरकर ₹23.55 करोड़ पर आ गया। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 9.16% उछलकर ₹1,719.48 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 6 गुना बढ़कर ₹35 करोड़ से ₹205 करोड़ पर पहुंच गया। मार्जिन भी 2.2% से सुधरकर 12% पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें तो आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर पिछले साल 27 सितंबर 2024 को ₹121.74 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से आठ महीने से थोड़े अधिक समय में यह 37.49% फिसलकर आज 4 जून 2025 को ₹76.10 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Neptune Petrochemicals IPO Listing: खुदरा निवेशकों को नहीं मिला था बोली लगाने का मौका, ₹122 के शेयरों की हुई धांसू लिस्टिंग

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।