ACME Solar Holdings IPO Listing: सोलर एनर्जी कंपनी ने निवेशकों को किया मायूस, शेयर 13% ​डिस्काउंट पर लिस्ट

ACME Solar Holdings Listing: कंपनी के प्रमोटर ममता उपाध्याय, मनोज कुमार उपाध्याय, ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, MKU होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और उपाध्याय फैमिली ट्रस्ट हैं। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 340.01 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.39 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Nov 13, 2024 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
ACME Solar Holdings ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,300.50 करोड़ रुपये जुटाए।

ACME Solar Holdings IPO: सोलर एनर्जी कंपनी ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों की आज 13 नवंबर को लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को मायूस कर दिया। शेयर BSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 289 रुपये से 10.38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 259 रुपये और NSE पर 13 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 251 रुपये पर लिस्ट हुआ।

कारोबार खत्म होने पर शेयर BSE पर IPO प्राइस से 12.28% और ओपनिंग प्राइस से 2.12% नीचे आकर 253.50 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से 11.7% और ओपनिंग प्राइस से 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 255.15 रुपये पर सेटल हुआ।

कंपनी का 2,900 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 6 नवंबर को खुला था और 8 नवंबर को बंद हो गया। इस बीच इसे लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.72 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 1.02 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.25 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.85 गुना भरा।


IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO में 2,395 करोड़ रुपये के 8.29 करोड़ नए शेयर जारी हुए, साथ ही 505 करोड़ रुपये के 1.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी सब्सिडियरीज के कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Swiggy IPO Listing: ₹390 का शेयर ₹420 पर लिस्ट, Zomato से यहां भी पिछड़ी स्विगी

ACME Solar Holdings के प्रमोटर ममता उपाध्याय, मनोज कुमार उपाध्याय, ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, MKU होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और उपाध्याय फैमिली ट्रस्ट हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,300.50 करोड़ रुपये जुटाए।

ACME Solar Holdings की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.71% बढ़कर 1,466.27 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 22084.28% की तगड़ी बढ़ोतरी के साथ 697.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 340.01 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.39 करोड़ रुपये रहा था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Nov 13, 2024 9:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।