Adani Crisis : अडानी मामले में उदय कोटक का बड़ा बयान, बोले- भारत के फाइनेंशियल सिस्टम को कोई खतरा नहीं

Adani Crisis : उदय कोटक ने कहा कि वह भारत के फाइनेंशियल सिस्टम के लिए कोई व्यवस्थित जोखिम नहीं देखते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के चेयरमैन ने अडानी ग्रुप से जुड़ी उथलपुथल की ओर इशारा करते हुए यह बात कही। कोटक ने कहा कि भारत को जोखिम के आकलन और क्षमता विकास में मजबूती लाने का समय आ गया है

अपडेटेड Feb 05, 2023 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Adani Crisis : Uday Kotak ने कहा कि बड़े भारतीय कॉर्पोरेट्स की कर्ज और इक्विटी फाइनेंस के लिए वैश्विक स्रोतों पर ज्यादा निर्भरता है

Adani-Hindenburg row: अडानी ग्रुप संकट के चलते बैंक और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों पर उठ रहे सवालों के बीच उदय कोटक (Uday Kotak) ने कहा कि वह भारत के फाइनेंशियल सिस्टम के लिए कोई व्यवस्थित जोखिम नहीं देखते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के चेयरमैन ने अडानी ग्रुप से जुड़ी उथलपुथल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें हाल के घटनाक्रमों से भारत के फाइनेंशियल सिस्टम के प्रति कोई जोखिम नहीं दिखता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बड़े भारतीय कॉर्पोरेट्स की कर्ज और इक्विटी फाइनेंस के लिए वैश्विक स्रोतों पर ज्यादा निर्भरता है।

इन दो बातों पर ध्यान देने का समय

कोटक ने कहा कि इससे चुनौतियां पैदा होती हैं। भारत को जोखिम के आकलन और क्षमता विकास में मजबूती लाने का समय आ गया है।


अडानी ग्रुप मामले में SEBI का आया बयान, कहा- 'शेयरों में असामान्य गिरावट, बाजार से नहीं होने देंगे खिलवाड़'

24 जनवरी को हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप का संकट सामने आ गया। अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेराफेरी और भारी कर्ज लेने का आरोप लगाया था। हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू लगभग आधी कम हो चुकी है। इस गिरावट के साथ व्यापक रूप से फाइनेंशियल सिस्टम के लिए चिंताएं पैदा हो गई हैं। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी की सात लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू लगभग आधी यानी कुल 100 अरब डॉलर कम हो चुकी है।

Adani-Hindenburg Row: शॉर्ट सेलिंग क्या है और कैसे हिंडनबर्ग को इससे हो रहा है करोड़ों का फायदा?

अडानी एंटरप्राइजेस के शेयर में रिकॉर्ड गिरावट

अडानी एंटरप्राइजेस के शेयर 3 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 35 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1,017.10 रुपये के स्तर पर आ गए थे। एक दिन पहले ही एनएसई ने शेयर को एडीशनल सर्विलांस मीजर (ASM) फ्रेमवर्क में डाल दिया था। इससे शेयर पर दबाव और बढ़ गया है। शेयरों में भारी दबाव के चलते अडानी ग्रुप का मार्केट 10 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया, जो 24 जनवरी के बाद लगभग 50 फीसदी कम हो चुकी है। वहीं, अपने रिकॉर्ड हाई से मार्केट वैल्यू 16 लाख करोड़ रुपये कम हो चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।