Credit Cards

Adani Enterprises: गौतम अदाणी की कंपनी का 8 गुना बढ़ा मुनाफा, शेयरों में तेजी, ₹2000 करोड़ जुटाने की तैयारी

Adani Enterprises Q2 Results: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध करीब आठ गुना बढ़ गया। इस दौरान रेवेन्यू में भी 16 फीसदी की तेजी आई। इस शानदार नतीजे का असर शेयरों पर भी दिखा और यह रेड जोन से ग्रीन जोन में पहुंच गया। चेक करें रिजल्ट की खास बातें

अपडेटेड Oct 29, 2024 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
Adani Enterprises Q2 Results:अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 8 गुना बढ़कर 1742 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16 फीसदी की स्पीड से उछलकर 22,608 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Adani Enterprises Q2 Results: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध करीब आठ गुना बढ़ गया। इस दौरान रेवेन्यू में भी 16 फीसदी की तेजी आई। इस शानदार नतीजे का असर शेयरों पर भी दिखा और यह रेड जोन से ग्रीन जोन में पहुंच गया। आज BSE पर यह 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 2841.45 रुपये के भाव (Adani Enterprises Share Price) पर बंद हुआ है। इससे पहले यह 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 2734.00 रुपये के भाव तक टूट गया था लेकिन शानदार नतीजे आने पर यह 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ 2862.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने रिजल्ट के साथ-साथ कुछ और जानकारियां एक्सचेंज फाइलिंग में भेजी है। जैसे कि इसने नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 2 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी। इसे पब्लिक इश्यू के जरिए एक या अधिक किश्तों में लाया जाएगा। इससे पहले अक्टूबर 2024 में कंपनी ने क्यूआईपी के जरिए 4200 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Adani Enterprises Q2 Results: खास बातें


अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 8 गुना बढ़कर 1742 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16 फीसदी की स्पीड से उछलकर 22,608 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रेवेन्यू की ताबड़तोड़ ग्रोथ के चलते ही इसके मुनाफे में दमदार तेजी दिखी। रेवेन्यू ग्रोथ ने खर्चों को पीछे छोड़ दिया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 20 नवंबर 2023 को यह 2142.30 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 74 फीसदी से अधिक उछलकर 3 जून 2024 को 3743.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह करीब 24 फीसदी डाउनसाइड है।

Adani Ports Q2 Results: सितंबर तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, शानदार नतीजे पर शेयरों में लौटी हरियाली

Maruti Suzuki Q2 Results: मुनाफे में 17% की भारी गिरावट, धड़ाम से फिसल गए शेयर, चेक करें सितंबर तिमाही के आंकडे़

Suzlon Energy Shares: सितंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर शेयर बने रॉकेट, फिर इस कारण टूटे भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।