Maruti Suzuki Q2 Results: मुनाफे में 17% की भारी गिरावट, धड़ाम से फिसल गए शेयर, चेक करें सितंबर तिमाही के आंकडे़

Maruti Suzuki Q2 Results: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी के लिए सितंबर तिमाही काफी फीकी रही। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17 फीसदी तो गिरा ही, इस दौरान रेवेन्यू भी लगभग फ्लैट रहा। इस शानदार नतीजे ने शेयरों को तगड़ा झटका दिया और धड़ाम से गिर गया

अपडेटेड Oct 29, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki Q2 Results: सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.4 फीसदी गिरकर ₹3,069.2 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू महज 0.4 फीसदी बढ़कर ₹37,202.8 करोड़ पर पहुंचा।

Maruti Suzuki Q2 Results: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी के लिए सितंबर तिमाही काफी फीकी रही। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17 फीसदी तो गिरा ही, इस दौरान रेवेन्यू भी लगभग फ्लैट रहा। इस शानदार नतीजे ने शेयरों को तगड़ा झटका दिया और धड़ाम से गिर गया। आज BSE पर यह 4.07 फीसदी की गिरावट के साथ 11014.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 6.43 फीसदी टूटकर 10744.10 रुपये के भाव तक आ गया था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है जिसकी प्रभावी तारीख 1 अप्रैल 2025 तय की गई है।

Maruti Suzuki Q2 Results: खास बातें

सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.4 फीसदी गिरकर ₹3,716.5 करोड़ रुपये से ₹3,069.2 करोड़ पर आ गया। इसके प्रॉफिट में गिरावट की वजह इंडेक्सेशन बेनेफिट हटाए जाने और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव 837.6 करोड़ रुपये का प्रोविजन रहा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू महज 0.4 फीसदी बढ़कर ₹37,062.1 करोड़ से ₹37,202.8 करोड़ पर पहुंचा। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 541,550 गाड़ियां बेची जिसमें से 463,834 की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई। घरेलू मार्केट में वॉल्यूम 3.9 फीसदी घटा है जबकि एक्सपोर्ट वॉल्यूम में 12.1 फीसदी का इजाफा हुआ। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो इसका EBITDA सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹4,784 करोड़ से 7.7 फीसदी गिरकर ₹4,417 करोड़ पर आ गया। वहीं EBITDA मार्जिन 1 फीसदी सिकुड़कर 12.9% से 11.9% पर आ गया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 18 जनवरी 2024 को यह 9738.40 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 40 फीसदी से अधिक उछलकर 1 अगस्त 2024 को 13675.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह 21 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Adani Ports Q2 Results: सितंबर तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, शानदार नतीजे पर शेयरों में लौटी हरियाली

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।