Adani Green Energy Shares: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर मंगलवार 26 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक गिर गए। यह लगातार छठवां दिन है, जब शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। 6 नवंबर के बाद से अब तक यह शेयर सिर्फ एक दिन हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस दौरान इसका भाव घटकर लगभग आधा रह गया है। इस बीच कंपनी ने आज टोटलएनर्जी (TotalEnergies) के बयान को लेकर स्टॉक एक्सचेंजों को स्पष्टीकरण भेजा। इसमें कहा गया है कि टोटलएनर्जी के साथ उसका कोई नया फाइनेंशियल प्रोजेक्ट विचाराधीन नहीं है। ऐसे में उसके पीछे हटने का कंपनी के कारोबार या ग्रोथ योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
बता दें कि अदाणी ग्रीन एनर्जी में टोटलएनर्जीज की करीब 9.75% हिस्सेदारी है। सोमवार 25 नवंबर को बाजार बंद होने से ठीक पहले टोटलएनर्जीज ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि अदाणी ग्रुप जुड़े व्यक्तियों पर लगे आरोपों और उनके नतीजे साफ होने तक वह ग्रुप की कंपनियों में कोई नया वित्तीय निवेश नहीं करेगी।
नवंबर 21 को अडानी ग्रीन एनर्जी ने बताया था कि अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ क्रमशः आपराधिक और सिविल मुकदमे दर्ज किए हैं। इन केस में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विनीत जैन का भी नाम शामिल है।
इन घटनाओं के बाद, अदाणी ग्रीन की सहायक कंपनियों ने अमेरिकी डॉलर में बॉन्ड जारी करने के अपने ऑफर रोकने का फैसला किया।
सुबह 11.45 बजे के करीब, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर एनएसई पर करीब 6.49 फीसदी की गिरावट के साथ 905.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। अदाणी ग्रुप की बाकी कंपनियों जैसे- अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर भी 1% से 4% के बीच गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
इसके अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर मंगलवार को F&O बैन से बाहर आ गए हैं, जिसका मतलब है कि अब इस स्टॉक में नए पोजिशन बनाए जा सकते हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।