Credit Cards

Adani group के लोन रिपेमेंट पर उठाया था सवाल, CFO ने कहा- 'भ्रामक रिपोर्ट, आंकड़े अपडेट होने का इंतजार करें'

Adani News: अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर रॉबी सिंह (Jugeshinder Robbie Singh) ने मंगलवार 28 मार्च को उस रिपोर्ट की भ्रामक बताते हुए आलोचना की जिसमें कहा गया था अडानी ग्रुप ने शायद अभी तक 2.15 अरब डॉलर का लोन नहीं चुकाया है। ये कर्ज प्रमोटरों के शेयर गिरवी रखकर लिए गए थे

अपडेटेड Mar 28, 2023 पर 11:26 PM
Story continues below Advertisement
NSE ने भी अडानी ग्रुप से इस रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगा था

Adani News: अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर रॉबी सिंह (Jugeshinder Robbie Singh) ने मंगलवार 28 मार्च को उस रिपोर्ट की भ्रामक बताते हुए आलोचना की जिसमें कहा गया था अडानी ग्रुप ने शायद अभी तक 2.15 अरब डॉलर का लोन नहीं चुकाया है। ये कर्ज प्रमोटरों के शेयर गिरवी रखकर लिए गए थे। सिंह ने कहा कि शेयर बाजार तिमाही खत्म होने के बाद प्रमोटर के गिरवी रखे शेयरों से जुड़े आंकड़ों को अपडेट करेंगे, जिसके बाद चीजें अपने आप साफ हो जाएंगी। जुगशिंदर रॉबी सिंह का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी ग्रुप से इस रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगा था।

रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी ग्रुप ने प्रमोटरों के शेयर गिरवी रखकर लिए लोन को चुकाने को लेकर जानकरी दी थी, वो एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों से मेल नहीं खाते हैं। जुगशिंदर ने इस रिपोर्ट को ‘जानबूझकर गलत बयान’फैलाने वाला बताया। अडाणी ग्रुप ने कहा कि उसने शेयर गिरवी रखकर लिए सभी 2.15 अरब डॉलर के लोन को चुका दिया है।

यह भी पढ़े- Adani Shares: अदाणी ग्रुप का ₹50,000 करोड़ एक दिन में साफ, NSE ने लोन रिपेमेंट पर मांगा जवाब


जुगशिंदर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘उन्हें पता है कि शेयर बाजार प्रमोटरों के गिरवी रखे शेयरों के बारे में आंकड़े तिमाही खत्म होने के बाद अपडेट करेंगे। इसके बावजूद जानबूझकर कुछ रिपोर्ट में गलत बयान दिए गए हैं। तिमाही खत्म होने के बाद शेयर बाजार की ओर से आंकड़े अपडेट होते ही चीजें साफ हो जाएंगी।"

जुगशिंदर रॉबी सिंह के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

लगातार दूसरे दिन अदाणी के सभी शेयर लाल निशान में बंद

इस बीच अदाणी ग्रुप के शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों के शेयर आज लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। इनमें से 6 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। सबसे अधिक नुकसान अदाणी एंटरप्राइजेज को हुआ। कंपनी का शेयर सात प्रतिशत टूट गया।

इस गिरावट के चलते अदाणी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 8.89 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक दिन पहले 9.39 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप आज करीब 50,170 करोड़ रुपये साफ हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।