Adani Group को 2-3 साल में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, 90000 करोड़ रुपये EBITDA आय का है लक्ष्य

Adani Group का अनुमान है कि अगले 2-3 साल में कंपनी के प्री-टैक्स प्रॉफिट में 20 फीसदी तक की सालाना वृद्धि होगी। इसके साथ ही कंपनी ने इस अवधि में EBITDA को बढ़ाकर 90,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने एक बयान में यह बात कही है

अपडेटेड Jun 25, 2023 पर 7:56 PM
Story continues below Advertisement
पोर्ट से लेकर पावर तक अपना कारोबार फैला चुके अदाणी ग्रुप (Adani Group) को आने वाले समय में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है।

पोर्ट से लेकर पावर तक अपना कारोबार फैला चुके अदाणी ग्रुप (Adani Group) को आने वाले समय में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। ग्रुप का अनुमान है कि अगले 2-3 साल में कंपनी के प्री-टैक्स प्रॉफिट में 20 फीसदी तक की सालाना वृद्धि होगी। इसके साथ ही कंपनी ने इस अवधि में EBITDA को बढ़ाकर 90,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने एक बयान में यह बात कही है। ग्रुप ने एक बयान में कहा कि उसे आगामी वर्षों में EBITDA 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा है अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अब इसमें रिकवरी भी देखी जा रह है। कंपनी ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए लगातार कई प्रयास किए हैं। निवेशकों का भरोसा हासिल करने के लिए इसी महीने ग्रुप ने कुल 2.65 अरब डॉलर का कर्ज समय से पहले चुकाया है।


ग्रुप को इन सेक्टर्स में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद

अडाणी ग्रुप को अब एयरपोर्ट, सीमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी, सौर पैनल, ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स, पावर और ट्रांसमिशन जैसे सेक्टर्स में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि ग्रुप के कई नए इन्फ्रॉस्ट्रक्चर के निवेश से भी आने वाले वर्षों में लाभ मिलने लगेगा।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jun 25, 2023 7:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।