Adani Group News: Adani Enterprises की फंड जुटाने की योजना, इस दिन होगा फैसला

Adani Group News: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) फंड जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए एक प्रस्ताव पर विचार करने को एक बैठक बुलाई गई है। एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा हुआ है। जानिए कंपनी किन तरीकों से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है और इस पर किस दिन फैसला होगा

अपडेटेड May 11, 2023 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
Adani Enterprises के बोर्ड की बैठक प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू या अन्य किसी तरीके या इनके मिले-जुले स्वरुप के जरिए फंड जुटाने पर भी विचार हो सकता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Group News: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) फंड जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए 13 मई को एक प्रस्ताव पर विचार करने के लिए एक बैठक बुलाई गई है। कंपनी ने 10 मई को देर रात एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का बोर्ड इक्विटी शेयर जारी कर या अन्य किसी सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार कर मंजूरी देगा। इसमें प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू या अन्य किसी तरीके या इनके मिले-जुले स्वरुप के जरिए फंड जुटाने पर भी विचार हो सकता है।

    Adani Enterprises की सेहत कैसी है

    हिंडनबर्ग के झटके से अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हो गई और यह 65 फीसदी तक टूट गया था। हालांकि फिर इसमें रिकवरी शुरू हुआ और अब तक यह 63 फीसदी रिकवर हो चुका है। पिछले हफ्ते अदाणी एंटरप्राइजेज ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी को पांच साल के लिए फिर से एग्जेक्यूटिव चेयरमैन बनाया था। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च 2023 तिमाही में एयरपोर्ट और सड़क के बिजनेस में हेल्दी ग्रोथ के दम पर इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 137 फीसदी उछलकर 722.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    Adani Group की तीन कंपनियां UN की इस लिस्ट से बाहर, कितना बड़ा झटका है यह?


    Hindenburg ने कैसा झटका दिया था कंपनी को

    अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था लेकिन शेयर और बॉन्ड इस झटके को संभाल नहीं सके और फर्श पर आ गए। अदाणी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लॉन्च किया था लेकिन हिंडनबर्ग के झटके के बीच शेयरों के भाव एफपीओ के प्राइस बैंड से काफी नीचे चले गए थे। एफपीओ का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये था और जब यह इश्यू खुला था यानी कि 27-31 जनवरी तो उस समय यह 2,762.15 रुपये (27 अप्रैल को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस) तक आ गया था। इश्यू फुल सब्सक्राइब होने के बावजूद अदाणी एंटरप्राइजेज ने इसे वापस ले लिया था।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: May 11, 2023 9:38 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।