Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की योजना फंड जुटाने की है। इसके लिए शेयरों या अन्य किसी सिक्योरिटीज की बिक्री का रास्ता अपनाया जा सकता है। हालांकि इसके दिग्गज निवेशक इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (International Holding Company-IHC) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह शेयरों की बिक्री नहीं करेगी। अबू धाबी की आईएचसी ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में करीब 200 करोड़ डॉलर निवेश किया हुआ है। आईएचसी के प्रवक्ता अहमद इब्राहिम ने ब्लूमबर्ग से कहा कि अगर अदाणी ग्रुप की कंपनी इक्विटी सेल की योजना बनाती है तो फिलहाल उनकी कंपनी इसमें हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि अगर कोई बदलाव होता है तो नियमों के मुताबिक इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
Adani Enterprises के FPO में करने वाली थी निवेश
आईएचसी यूएई के शाही परिवार से जुड़ी हुई कंपनी है। अदाणी ग्रुप की कंपनियों में इसने तगड़ा निवेश किया हुआ है। इस साल जनवरी में अदाणी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आया था जिसमें आईएचसी ने 40 करोड़ डॉलर के निवेश की बात कही थी। हालांकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हो गई और इसके बाद कंपनी ने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया। जब एफपीओ वापस हो गया तो आईएचसी को सारे पैसे वापस कर दिए गए।
क्या है Adani Group की योजना
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के साथ-साथ ग्रुप की कम से दो और कंपनियों के बोर्ड की बैठक 13 मई को है। इसमें शेयरों या अन्य किसी सिक्योरिटीज की बिक्री के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा। जानकारी के मुताबिक अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियां 500 करोड़ डॉलर का फंड जुटाने पर विचार कर रही हैं।