Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी अदाणी पावर के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बोर्ड की योजना अब दोगुना फंड जुटाने की है। कंपनी ने इसके बारे में रविवार 26 जनवरी को ऐलान किया था। इसे लेकर बोर्ड की बुधवार 29 जनवरी को बैठक होगी। शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 24 जनवरी को बीएसई पर यह 1.27 फीसदी की गिरावट के सैाथ 514.90 रुपये के भाव (Adani Power Share Price) पर बंद हुआ था। इस साल अदाणी पावर के शेयर ढाई फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं।
Adani Power का क्या है प्लान?
अदाणी पावर की योजना नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs), क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य तरीकों के जरिए अब दोगुना फंड यानी 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। इस प्रस्ताव को लेकर कंपनी के बोर्ड की 29 जनवरी को बैठक में फैसला होगा। ये पैसे एक या अधिक किश्तों में जुटाए जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए शेयरहोल्डर्स की भी मंजूरी लेनी होगी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
अदाणी पावर के शेयर 3 जून 2024 को 896.75 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से छह महीने से भी कम समय में यह करीब 52 फीसदी फिसलकर 21 नवंबर 2024 को 430.85 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 19 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 43 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।