Credit Cards

Adani Group News: प्रमोटर्स और GQG पार्टनर्स ने डाले ₹19000 करोड़, लेकिन इन कंपनियों के बेचे शेयर

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनियों में प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज और जीक्यूजी पार्टनर्स ने सितंबर 2024 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में इन्होंने कुल मिलाकर 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। प्रमोटर्स और जीक्यूजी ने चार-चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। वहीं प्रमोटर्स ने एक कंपनी में होल्डिंग कम की है तो जीक्यूजी ने 2 कंपनियों में

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रुप के प्रमोटर्स ने ने ग्रुप की चार लिस्टेड कंपनियों- अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी ग्रीन एनर्जी ( Adani Green Energy) और अदाणी पावर (Adani Power) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनियों में प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज और जीक्यूजी पार्टनर्स ने सितंबर 2024 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में इन्होंने कुल मिलाकर 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। यह खुलासा कंपनियों के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। इसमें से प्रमोटर्स एंटिटीज ने तो ग्रुप की कंपनियों में 12780 करोड़ रुपये डाले हैं तो जीक्यूजी पार्टनर्स ने 6625 करोड़ रुपये का निवेश किया है। प्रमोटर्स और जीक्यूजी ने चार-चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। वहीं प्रमोटर्स ने एक कंपनी में होल्डिंग कम की है तो जीक्यूजी ने 2 कंपनियों में।

प्रमोटर्स ने चार कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी

अदाणी ग्रुप के प्रमोटर्स ने ने ग्रुप की चार लिस्टेड कंपनियों- अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी ग्रीन एनर्जी ( Adani Green Energy) और अदाणी पावर (Adani Power) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। हालांकि ग्रुप की एक कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में अपनी हिस्सेदारी कम की है। ये होल्डिंग्स करीब 12,778 करोड़ रुपये की हैं।


अदाणी ग्रीन एनर्जी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 3.42 फीसदी उछलकर 60.94% पर पहुंच गई। हिबिस्कस ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट ने 30 जुलाई से 18 सितंबर के बीच 2.01 करोड़ शेयर (1.27 फीसदी हिस्सेदारी) और Ardour Investment Holding ने 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच 2.67 करोड़ शेयर (1.69 फीसदी हिस्सेदारी) खरीदे। 1903 रुपये के औसत भाव पर यह खरीदारी करीब 10310 करोड़ रुपये की पड़ी।

अदाणी पावर में प्रमोटर होल्डिंग्स 2.25 फीसदी उछलकर 74.96 फीसदी पर पहुंच गई। इसके शेयरों की खरीदारी 5703 करोड़ रुपये में हुई। वहीं सितंबर तिमाही में औसत शेयर भाव के हिसाब से अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में प्रमोटर्स ने 427 करोड़ रुपये और अदाणी एंटरप्राइजेज में 626 करोड़ रुपये निवेश किए। दूसरी तरफ अंबुजा सीमेंट्स में प्रमोटर्स ने करीब 4288 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री जिसके बाद उनकी होल्डिंग्स 2.76 फीसदी गिरकर 67.57 फीसदी पर आ गई।

adani 1

GQG Partners ने भी चार कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी

राजीव जैन की जीक्यूजी पार्टनर्स ने सितंबर तिमाही अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों- अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अंबुजा सीमेंट में 6625 करोड़ रुपए डाले। वहीं अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड से 22 करोड़ रुपये और अदाणी पावर से 35 करोड़ रुपये निकाल लिए। जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी ग्रीन एनर्जी में QIP के जरिए 3390 करोड़ रुपये डाले हैं। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1784 करोड़ रुपये, अंबुजा सीमेंट्स में 1077 करोड़ रुपये और अदाणी एंटरप्राइजेज में 432 करोड़ रुपये डाले। इन खरीदारी के बाद अब अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में जीक्यूजी की हिस्सेदारी 3.4 फीसदी से बढ़कर 4.7 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.16 फीसदी से बढ़कर 5.28 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 1.35 फीसदी से बढ़कर 2.05 फीसदी और अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.4 फीसदी से बढ़कर 3.52 फीसदी पर पहुंच गई।

adani 2

Avenue Supermarts Shares: सितंबर तिमाही में 6% बढ़ा मुनाफा. फिर भी इस कारण 9% टूट गए D-Mart कंपनी के शेयर

Most number of Bonus Issue: रिकॉर्ड 13 बार फ्री में शेयर बांटे हैं इस कंपनी ने, अब फिर हो रही तैयारी, क्या आपके पास है?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।