Adani Group को मिली बड़ी कामयाबी, इस बैंक से मिला 1663 करोड़ का लोन

Adani Group News: अदाणी ग्रुप ने एक इंटरनेशनल बैंक से 20 करोड़ डॉलर (1663.84 करोड़ रुपये) का लोन हासिल किया है। ग्रुप ने यह फंड सीमेंट कंपनियों एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के अधिग्रहण के वास्ते लिए गए 350 करोड़ डॉलर (29.1 हजार करोड़ रुपये) के लोन की रीफाइनेंसिंग के लिए जुटाया है। खास बात ये है कि इन सीमेंट कंपनियों के लिए जो लोन ग्रुप ने हासिल किया था, उसकी रीफाइनेंसिंग पहले ही चुकी थी

अपडेटेड Dec 19, 2023 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
Adani Group News: कतर नेशनल बैंक से अदाणी ग्रुप ने फंड जुटाया है। इसे लेकर लोन एग्रीमेंट पर पिछले हफ्ते ही साइन हो चुके हैं।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप ने कतर नेशनल बैंक से 20 करोड़ डॉलर (1663.84 करोड़ रुपये) का लोन हासिल किया है। ग्रुप ने यह फंड सीमेंट कंपनियों एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के अधिग्रहण के वास्ते लिए गए 350 करोड़ डॉलर (29.1 हजार करोड़ रुपये) के लोन की रीफाइनेंसिंग के लिए जुटाया है। कतर नेशनल बैंक से अदाणी ग्रुप ने फंड जुटाया है, इसकी जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्र के मुताबिक इसे लेकर लोन एग्रीमेंट पर पिछले हफ्ते ही साइन हो चुके हैं। हालांकि खास बात ये है कि इन सीमेंट कंपनियों के लिए जो लोन ग्रुप ने हासिल किया था, उसकी रीफाइनेंसिंग पहले ही चुकी थी। अदाणी ग्रुप ने पिछले साल अगस्त में एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स को खरीदा था।

रीफाइनेंस पहले ही हो गया था, फिर अब क्या बदला?

अदाणी ग्रुप ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने के लिए जो लोन लिया था, उसकी रीफाइनेंसिंग अक्टूबर में ही हो गई थी। उस समय इसने 18 इंटरनेशनल लेंडर्स के कंसोर्टियम से 320 करोड़ डॉलर जुटाए थे। बाकी 30 करोड़ डॉलर का निवेश इक्विटी के रूप में अदाणी परिवार ने किया था। सूत्र के मुताबिक अब रीफाइनेंसिंग के लिए अदाणी ग्रुप को 200 करोड़ डॉलर मिला है तो प्रमोटर्स आगे की किसी डेट पर इक्विटी कंपोनेंट को डेट से बदल सकेंगे।


डिविडेंड से न जाएं चूक, इस होड़ में 2% उछल गया Vedanta का शेयर

रीफाइनेंसिंग से क्या होगा फायदा

एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के लोन की रीफाइनेंसिंग से कर्ज चुकाने के लिए और समय मिलने के अलावा अदाणी ग्रुप को एक और फायदा यह हो सकता है कि इसकी फाइनेंस कॉस्ट कम हो सकती है। इसके अलावा रीफाइनेंसिंग से अदाणी ग्रुप को अपनी सीमेंट कैपेसिटी बढ़ाने में मदद मिलेगा। अभी यह देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। रीफाइनेंसिंग से इसे एसेट-बिल्डिंग प्लान की फंडिंग में मदद मिलेगी जिससे यह वर्ष 2027 तक अपनी सालाना क्षमता बढ़ाकर 140 मिलियन यानी 14 करोड़ टन (mtpa- मिलियन टन पर एनम) करने पर काम कर रही है। अभी यह क्षमता 110 mtpa है जिसमें 40 mtpa अभी चालू नहीं है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 19, 2023 2:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।