Adani Stocks: अदाणी ग्रुप के 12 में से 11 शेयर टूटे, अदाणी पोर्ट्स 3% लुढ़का; इन 4 बड़े कारणों से आई गिरावट

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज 13 जून को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में लिस्टेड ग्रुप की 12 कंपनियों में से 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट के पीछे चार मुख्य कारण माने जा रहे हैं। इनमें ईरान-इजराइल युद्ध, एयर इंडिया विमान हादसा, कुछ शेयरों का एक्स-डिविडेंड होना और शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल शामिल है

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
Adani Group Stocks: इजराइल के हाइफा बंदरगाह में अदाणी पोर्ट्स की मेजॉरिटी हिस्सेदारी है

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज 13 जून को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में लिस्टेड ग्रुप की 12 कंपनियों में से 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट के पीछे चार मुख्य कारण माने जा रहे हैं। इनमें ईरान-इजराइल युद्ध, अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का विमान क्रैश, कुछ शेयरों का एक्स-डिविडेंड होना और शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल शामिल है।

1. इजरायल-ईरान युद्ध से हाइफा पोर्ट को खतरा

इजरायल ने शुक्रवार सुबह तड़के ईरान पर हवाई हमले किया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि ये हमले ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हैं। इन हवाई हमलों में ईरान की सेना के प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और IRGC कमांडर हुसैन सलामी समेत कई शीर्ष ईरानी सैन्य अधिकारी मारे गए। ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इजरायल की ओर 100 से ज्यादा ड्रोन लॉन्च किए हैं।

इजराइल के हाइफा बंदरगाह में अदाणी पोर्ट्स की मेजॉरिटी हिस्सेदारी है। कंपनी ने 2023 में कुल 1.18 बिलियन डॉलर का निवेश कर हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण किया था। यह इजराइज के सबसे प्रमुख बंदरगाहों में से एक है। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते हाइफा बंदरगाह के संचालन पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है। इसका असर शेयर बाजार पर दिखा और अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 3% गिरकर 1,406 रुपये तक आ गया।


2. एयर इंडिया विमान हादसे का असर

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई, जिसमें 242 यात्री सवार थे। हादसे के बाद अदाणी ग्रुप द्वारा संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। हालांकि अब यह पूरी तरह से चालू हो गया है। इस घटना से अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी दबाव दिखा और ये 2% टूटकर ₹2,499 पर आ गया।

एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया। विमान में 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालना अदाणी ग्रुप के पास है। हादसे के बाद अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अब यह पूरी तरह से चालू हो गया है। इस घटना से अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी दबाव दिखा और ये 2% टूटकर ₹2,499 पर आ गए। अदाणी एंटरप्राइजेज ने 2020 में अहमदाबाद एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा संभाला था।

3. एक्स-डिविडेंड का असर

अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज 13 जून से एक्स-डिविडेंड हो गए, जिसके चलते कुछ निवेशकों ने इन शेयरों में मुनाफावसूली की। इनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी टोटल गैस, ACC और अंबुजा सीमेंट्स शामिल हैं। इन कंपनियों ने 13 जून को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की थी। डिविडेंड का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिनके पास रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर थे।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 1.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की, जबकि अदाणी पोर्ट्स ने 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था। अदाणी टोटल गैस, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स ने क्रमशः 0.25 रुपये प्रति शेयर, 7.50 रुपये प्रति शेयर और 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी।

4. शेयर बाजार में कमजोरी

भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का असर भी अदाणी ग्रुप के शेयरों पर भी पड़ा। ईरान-इजराइल तनाव, कमजोर ग्लोबल संकेत और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल के भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी तक लुढ़क गए। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 0.72% गिरकर 81,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी में भी 0.73% की गिरावट आई और यह 24,750 के नीचे फिसल गया।

यह भी पढ़ें- Stock Market Crash: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से मची तबाही, सेंसेक्स 1300 अंक टूटा, ₹7 लाख करोड़ डूबे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।