Adani Group Stocks: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार 26 जुलाई को मिला-जुला असर देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध ग्रुप की कुल 10 में से 5 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं बाकी 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में देखी गई और यह बीएसई पर करीब 4.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,135.00 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसके एक दिन पहले ही अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखी गई।
तेजी के साथ बंद होने वाले ग्रुप के बाकी शेयरों की बात करें तो, सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) के शेयर 1.69 फीसदी बढ़कर 1,924.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 444 रुपये के स्तर पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 0.51 फीसदी बढ़कर 753.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 0.11 फीसदी बढ़कर 2,468 रुपये के भाव पर बंद हुए।
दूसरी ओर अदाणी ग्रुप के 5 शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक गिरावट अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में रही, जो बीएसई पर 3.45 फीसदी टूटकर 806 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसके बाद एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और यह 234.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इसके अलावा अदाणी पावर (Adani Power) 1.90 फीसदी नीचे आकर 255 रुपये पर बंद हुआ। वहीं अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) का शेयर 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 413.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जबकि अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर 0.10 फीसदी गिरकर 661.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
Hindenburg ने दिया था अदाणी ग्रुप को झटका
अमेरिका की एक फाइनेंशियल फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस साल 24 जनवरी को अदाणी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी किया था। इसमें अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था लेकिन इसके शेयर झटके को संभाल नहीं सके। इन आरोपों के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर 83 फीसदी तक टूट गए थे। अभी तक अदाणी ग्रुप की किसी भी कंपनी के शेयर पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं।