Credit Cards

Adani Enterprises Shares: Q4 में 8 गुना बढ़ा मुनाफा तो शेयर रॉकेट, ताबड़तोड़ खरीदारी से आई 3% की तेजी

Adani Enterprises Shares jump after Q4 Result: पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में अदाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट आठ गुना से अधिक बढ़ा तो आज शेयर भी 3 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर आई है। जानिए कि कंपनी को हुए इस तगड़े मुनाफे की मुख्य वजह क्या है और चेक करें ओवरऑल कारोबारी नतीजे की खास बातें

अपडेटेड May 02, 2025 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
Adani Enterprises Shares jump after Q4 Result: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए और 3 फीसदी से अधिक उछल गया।

Adani Enterprises Shares jump after Q4 Result: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए और 3 फीसदी से अधिक उछल गया। पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 752 फीसदी बढ़ा तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। फिलहाल बीएसई पर यह 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 2330.65 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 3.15 फीसदी उछलकर 2370.00 रुपये के भाव (Adani Enterprises Share Price) तक पहुंच गया था।

Adani Enterprises के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च 2025 तिमाही में ₹3286 करोड़ के एक्सेप्शनल गेन की बदौलत अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 752% उछलकर ₹3,845 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 8% गिरकर ₹26,966 करोड़ पर पहुंच गया। इसके रेवेन्यू को मुख्य रूप से इंटीग्रेड रिसोर्सेज मैनेजमेंट (IRM) सेगममेंट में वॉल्यूम में गिरावट से झटका लगा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 19% उछलकर ₹4,346 करोड़ पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो अदाणी एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 2 फीसदी उछलकर ₹1 लाख करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 26% उछलकर


₹16,722 करोड़ और नेट प्रॉफिट दो गुना से अधिक उछलकर ₹7,112 करोड़ पर पहुंच गया।

कंपनी की ग्रीन एनर्जी इकाई अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू सालाना आधार पर मार्च तिमाही में 32% उछलकर ₹3,661 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 73% बढ़कर ₹1,110 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं पैसेंजर ट्रैफिक में 6% के उछाल के साथ 2.47 करोड़ पर पहुंचने के चलते अदाणी एंटरप्राइजेज की एयरपोर्ट्स डिविजन का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 29% बढ़कर ₹2,831 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 44% बढ़कर ₹953 करोड़ पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले साल 3 जून 2024 को 3743.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 9 महीने में यह 45.85 फीसदी फिसलकर 3 मार्च 2025 को 2026.90 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 15 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 37 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

US vs China Tariff War: टैरिफ वार की आंच होगी कम! चीन ने दिया पहली बार दिया सुलह का संकेत

'Made in India' आईफोन! एपल के सीईओ ने खुद किया खुलासा, अमेरिका में बिकने वाला अधिकतर iPhone बनेगा भारत में

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।