Credit Cards

'Made in India' आईफोन! एपल के सीईओ ने खुद किया खुलासा, अमेरिका में बिकने वाला अधिकतर iPhone बनेगा भारत में

Made in India iPhone Sales in US: कुछ समय पहले तक संभावना जताई जा रही थी कि जल्द ही अमेरिका में बिकने वाले अधिकतर आईफोन भारत में बने यानी कि मेड इन इंडिया होंगे। अब इस बात पर आधिकारिक तौर पर मुहर भी लग गई है और खुद एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने इसका खुलासा किया है

अपडेटेड May 02, 2025 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
Made in India iPhone Sales in US: अमेरिकी टैरिफ के साए में एपल भारत की तरफ झुकती जा रही है। वित्त वर्ष 2025 (अक्टूबर-सितंबर) की दूसरी तिमाही जनवरी-मार्च के कारोबारी नतीजे के बाद सीएनबीसी से बातचीत में एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने खुद इसका खुलासा किया।

Made in India iPhone Sales in US: अमेरिकी टैरिफ के साए में एपल भारत की तरफ झुकती जा रही है। वित्त वर्ष 2025 (अक्टूबर-सितंबर) की दूसरी तिमाही जनवरी-मार्च के कारोबारी नतीजे के बाद सीएनबीसी से बातचीत में एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने खुद इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में बिकने वाले अधिक आईफोन की कंट्री ऑफ ओरिजिन भारत होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ पॉलिसी के चलते यह अपने सप्लाई चेन को चीन से दूर ले जा रही है। एपल की बदली हुई पॉलिसी में अब सिर्फ स्थानीय बिक्री के लिए ही नहीं बल्कि कंपनी की वैश्विक सप्लाई चेन में भी भारत की स्थिति मजबूत हुई है।

Trump Tariff से कैसे बदली Apple की पॉलिसी?

एपल के सीईओ ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकतर आईफोन भारत में बने होंगे। वहीं बाकी प्रोडक्ट्स की बात करें तो अमेरिका में बिकने वाले अधिकतर आईपैड, मैकबुक, एपल वॉच और एयरपॉड्स का प्रोडक्शन वियतनाम में होगा। इन दोनों देशों पर अभी 10 फीसदी अमेरिकी टैरिफ है जबकि चीन से अमेरिका में आयात पर 145 फीसदी टैरिफ है। चीन से आने वाले एपलकेयर सर्विसेज और एक्सेसरीज पर अभी भी 145 फीसदी की दर से टैरिफ लगेगा।


कैसी रही iPhone कंपनी के लिए मार्च तिमाही?

मार्च तिमाही में एपल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 9075 करोड़ डॉलर से 5.12 फीसदी उछलकर 9540 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। अब आगे की बात करें तो टैरिफ के चलते एपल ने इस तिमाही करीब 90 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त लागत का अनुमान लगाया है। सीईओ टिम कुक का कहना है कि जून के बाद का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने संकेत दिया कि टैरिफ की स्थिति अस्थिर बनी हुई है।

Apple का बिग प्लान, भारत में बने iPhone इस्तेमाल करेंगे अमेरिकी

भारत में बन रहा है हर 5 में से 1 iPhone, FY25 में 22 अरब डॉलर का रहा प्रोडक्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।