Adani Group के इस स्टॉक में Edelweiss Mutual Fund ने बढ़ाई हिस्सेदारी, क्या आपके पोर्टफोलियो में भी है?

Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना अब थमता हुआ दिख रहा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पिछले महीने 24 जनवरी को जारी हुई थी और पिछले महीने जनवरी 2023 में इडलवाइज म्यूचु्अल फंड (Edelweiss Mutual Fund) अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है

अपडेटेड Feb 17, 2023 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में स्टॉक मैलिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। इन आरोपों को लेकर अदाणी ग्रुप ने इनकार किया है और हिंडनबर्ग के सवालों के जवाब भी जारी किए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप के शेयरों में जारी बिकवाली का दबाव बना अब थमता हुआ दिख रहा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पिछले महीने 24 जनवरी को जारी हुई थी और पिछले महीने जनवरी 2023 में इडलवाइज म्यूचु्अल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। दिसंबर 2022 के आखिरी में इडलवाइज के पास अदाणी एंटरप्राइजेज के महज 1034 शेयर थे जो जनवरी 2023 में बढ़कर 1,11,576 हो गई। यह खरीदारी इडलवाइज म्यूचुअल फंड इंडेक्स फंड्स से के जरिए हुई है।

    Adani Enterprises के शेयर भारी डिस्काउंट पर

    अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर आज कमजोर हैं। आज बीएसई पर 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 1766.35 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि इसने निचले स्तर से शानदार रिकवरी की है। पिछले साल 21 दिसंबर 2022 को यह 4189.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। हालांकि उसके बाद उतार-चढ़ाव के दौरान 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने इस पर बिकवाली का भारी दबाव बनाया।

    Gautam Adani बॉन्ड जारी करने की तैयारी में, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद होगा पहला इश्यू


    बिकवाली के दबाव में यह 3 फरवरी 2022 को 1017.10 रुपये के भाव पर फिसल गया जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि यहां से अदाणी एंटरप्राइजेज ने यू-टर्न लिया और अब तक इस निचले स्तर से 74 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी रिकॉर्ड हाई से 58 फीसदी डिस्काउंट पर है।

    Hindenburg Research की रिपोर्ट में क्या है

    अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में स्टॉक मैलिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। इन आरोपों को लेकर अदाणी ग्रुप ने इनकार किया है और हिंडनबर्ग के सवालों के जवाब भी जारी किए हैं। हालांकि अदाणी ग्रुप के कंपनियों के स्टॉक्स पर इसका झटका अभी तक महसूस हो रहा है और फिलहाल भारी डिस्काउंट पर हैं।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।