Adani Group पर घूसखोरी के आरोप, PSP Projects के शेयर धड़ाम

Why PSP Projects Shares Fall: गौतम अदाणी समेत अदाणी ग्रुप के कुछ लोगों पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को रिश्वत देने के वादे का आरोप है। इन आरोपों ने सिर्फ अदाणी ग्रुप के शेयरों को ही नहीं बल्कि पीएसपी प्रोजेक्टस (PSP Projects) के शेयरों को भी तोड़ दिया। जानिए दोनों का कनेक्शन क्या है?

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
Why PSP Projects Shares Fall: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अमेरिका से अदाणी ग्रुप के खिलाफ एक और आफत आई है। इसने सिर्फ अदाणी ग्रुप के शेयरों को ही नहीं बल्कि पीएसपी प्रोजेक्टस (PSP Projects) के शेयरों को भी तोड़ दिया।

Why PSP Projects Shares Fall: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अमेरिका से अदाणी ग्रुप के खिलाफ एक और आफत आई है। इसने सिर्फ अदाणी ग्रुप के शेयरों को ही नहीं बल्कि पीएसपी प्रोजेक्टस (PSP Projects) के शेयरों को भी तोड़ दिया। पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयर अदाणी ग्रुप के ऊपर 2100 करोड़ रुपये के रिश्वत के आरोपों पर 9 फीसदी से अधिक टूट गए। फिलहाल बीएसई पर यह 8.71 फीसदी की गिरावट के साथ 613.25 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 9.71 फीसदी फिसलकर 606.50 रुपये के भाव तक आ गया था।

Adani Group का PSP Projects से क्या है कनेक्शन?

अदाणी ग्रुप पर आरोपों के चलते पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयर इसलिए टूटे क्योंकि एक दिन पहले कंपनी ने ऐलान किया था कि अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी इंफ्रा इसका 30.07 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह खरीदारी 685 करोड़ रुपये में होगी और इसके लिए शेयर पीएसपी प्रोजेक्ट्स के एक फाउंडर बेचेंगे। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस सौदे के पूरा होने के बाद पीएसपी प्रोजेक्ट्स का बोर्ड फिर से बनेगा और इसमें अदाणी इंफ्रा की तरफ से भी डायरेक्टर्स आएंगे। इससे पहले अदाणी ग्रुप की खरीदारी की खबरों के चलते इसके शेयर रॉकेट बन गए थे। हालांकि आज अदाणी ग्रुप पर आरोपों ने इसे तोड़ दिया।


क्या आरोप लगे हैं?

गौतम अदाणी समेत अदाणी ग्रुप के कुछ लोगों पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को रिश्वत देने के वादे का आरोप है। इसके अलावा प्रॉसीक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि अदाणी ग्रुप ने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई और अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को गलत जानकारियां दी हैं। ग्रुप पर अमेरिकी निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

Gautam Adani's US Crisis: अमेरिका में अदाणी ग्रुप पर $25 करोड़ की रिश्वत के आरोपों की पूरी कहानी, ये है पूरा मामला

Adani Infra 685 करोड़ में खरीदेगी PSP Projects की 30.07% हिस्सेदारी, प्रमोटर के साथ किया शेयर परचेज एग्रीमेंट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।