Get App

Adani Ports के शेयर में 19% चढ़ने का दम! इनवेस्टेक ने शुरू किया कवरेज; क्या दी रेटिंग

Adani Ports Share: कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 65.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इनवेस्टेक को उम्मीद है कि कंपनी के विस्तार का अगला चरण मौजूदा बंदरगाहों के विस्तार का होगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:24 PM
Adani Ports के शेयर में 19% चढ़ने का दम! इनवेस्टेक ने शुरू किया कवरेज; क्या दी रेटिंग
अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 13 अक्टूबर को दिन में लगभग 2 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का शेयर आगे 19 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने शेयर पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 1,715 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह 13 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने नोट में लिखा है कि अदाणी पोर्ट्स 17 बंदरगाहों और टर्मिनल्स के साथ-साथ तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स और मरीन बिजनेसेज को भी ऑपरेट करती है। यह इंटीग्रेटेड नेटवर्क कंपनी को अपने कॉम्पिटीटर्स पर बढ़त प्रदान करता है।

इनवेस्टेक को उम्मीद है कि कंपनी के विस्तार का अगला चरण मौजूदा बंदरगाहों के विस्तार का होगा। FY25-30E के दौरान रेवेन्यू 15% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इससे APSEZ को अच्छा कैश फ्लो जनरेट करने, अपने डीलीवरेजिंग ट्रेंड को बरकरार रखने और नए बंदरगाहों के लिए बोली लगाने में फ्लेक्सिबिलिटी बनाए रखने में मदद मिलेगी।

6 महीनों में 23 प्रतिशत चढ़ा Adani Ports

अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 13 अक्टूबर को दिन में 2 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1442.10 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1437.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 23 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 65.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अदाणी पोर्ट्स पर कवरेज देने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 22 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। एक ने 'होल्ड' कॉल की सिफारिश की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें