अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का शेयर आगे 19 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने शेयर पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 1,715 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह 13 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने नोट में लिखा है कि अदाणी पोर्ट्स 17 बंदरगाहों और टर्मिनल्स के साथ-साथ तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स और मरीन बिजनेसेज को भी ऑपरेट करती है। यह इंटीग्रेटेड नेटवर्क कंपनी को अपने कॉम्पिटीटर्स पर बढ़त प्रदान करता है।