Adani Ports का शेयर 3 दिन में 11% भागा, मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद जमकर हो रही खरीदारी

Adani Ports share price: अप्रैल से नवंबर 2024 की अवधि में APSEZ ने 293.7 MMT कार्गो हैंडलिंग की जानकारी दी, जो सालाना 7 फीसदी की वृद्धि है। कंटेनर वॉल्यूम में 19 फीसदी की तेज बढ़ोतरी और लिक्विड और गैस वॉल्यूम में 7 फीसदी की वृद्धि से इस प्रदर्शन को सपोर्ट मिला

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन (APSEZ) के शेयरों में आज 3 दिसंबर को 7 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई।

Adani Ports share: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन (APSEZ) के शेयरों में आज 3 दिसंबर को 7 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6.38 फीसदी की बढ़त के साथ 1293.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने इस वित्त वर्ष में नवंबर तक की अवधि के लिए मजबूत बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज लगातार तीसरा दिन है जब अदाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं और इस दौरान इसमें 11 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

APSEZ का बिजनेस अपडेट

अप्रैल से नवंबर 2024 की अवधि में APSEZ ने 293.7 MMT कार्गो हैंडलिंग की जानकारी दी, जो सालाना 7 फीसदी की वृद्धि है। कंटेनर वॉल्यूम में 19 फीसदी की तेज बढ़ोतरी और लिक्विड और गैस वॉल्यूम में 7 फीसदी की वृद्धि से इस प्रदर्शन को सपोर्ट मिला।


गंगावरम पोर्ट पर श्रमिक हड़ताल और मुंद्रा-टूना में प्रतिकूल मौसम जैसी चुनौतियों के बावजूद मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 में 460-480 MMT कार्गो वॉल्यूम के अपने गाइडेंस की पुष्टि की और लगभग 30,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया।

इसके अलावा, कंपनी की लॉजिस्टिक्स रेल वॉल्यूम में सालाना 10 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 0.42 मिलियन TEU हो गई है, जबकि GPWIS वॉल्यूम में 15 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 14.2 एमएमटी हो गई है।

केयर रेटिंग्स ने किया APSEZ को अपग्रेड

केयर रेटिंग्स ने हाल ही में अधिग्रहण किए गए गोपालपुर पोर्ट्स की रेटिंग BBB (RWP) से बढ़ाकर सीधे AA/स्टेबल कर दी है। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स ने इस साल मार्च में शापूरजी पालोनजी ग्रुप से गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड (GPL) का अधिग्रहण किया था।

रेटिंग एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रेटिंग को छह पायदान बढ़ाने के अलावा GPL का स्वामित्व अदाणी ग्रुप को ट्रांसफर होने और फिर 64 फीसदी बाहरी ऋण का प्री-पेमेंट करने के बाद पोर्ट कंपनी को ‘सकारात्मक प्रभावों के साथ साख निगरानी’ से भी हटा दिया गया है।

केयर रेटिंग्स ने कहा कि देश में कुल 10 बंदरगाहों और तीन टर्मिनलों का परिचालन करने वाली अदाणी पोर्ट्स एवं एसईजेड के पास उपकरणों एवं साधनों का विशाल बेड़ा होने से जीपीएल की परिचालन दक्षता में सुधार और निकासी चुनौतियों का समाधान होने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।