अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत कंपनी, UPPCL को 1,500 MW थर्मल पावर की सप्लाई करेगी। अदाणी पावर को यह कॉन्ट्रैक्ट कॉम्पिटीटिव बिड सबमिशन प्रोसेस से हासिल हुआ है। सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 25 साल है।
अदाणी पावर ने एक बयान में कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट के हिस्से के रूप में कंपनी उत्तर प्रदेश में ग्रीनफील्ड 2x800 मेगावाट (1500 मेगावाट नेट) अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट से 5,383 रुपये प्रति यूनिट की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दर पर बिजली की सप्लाई करेगी। यह प्लांट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा।
2 अरब डॉलर का निवेश, 9000 तक नौकरियां
अदाणी पावर इस प्रोजेक्ट के लिए 2 अरब डॉलर (लगभग ₹16,600 करोड़) का निवेश करेगी। कंपनी के सीईओ एस.बी. ख्यालिया का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से कंस्ट्रक्शन फेज के दौरान 8000-9000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट एंप्लॉयमेंट जनरेट होने की उम्मीद है। प्लांट के चालू होने के बाद 2000 नौकरियां जनरेट होंगी।
इस प्रपोज्ड प्रोजेक्ट को इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश कैबिनेट से औपचारिक मंजूरी मिली थी। अदाणी पावर को इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) जारी हो गया है। अब कंपनी, UPPCL के साथ एक लॉन्ग टर्म पावर सप्लाई एग्रीमेंट साइन करेगी।
मार्च 2025 तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत गिरा
अदाणी पावर का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी के शेयर की कीमत वर्तमान में BSE पर 513.50 रुपये है। शेयर पिछले 6 महीनों में 12 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 6 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में अदाणी पावर का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5 प्रतिशत गिरकर 2,599.23 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 2,737.24 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।