Adani Power Q1 Result: जून तिमाही में 15% गिरा मुनाफा, नतीजे आते ही अदाणी पावर के शेयरों को लगा शॉक

Adani Power Q1 Result: अदाणी ग्रुप की पावर इकाई अदाणी पावर के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत खास नहीं रही। कंसालिडेट लेवल पर कंपनी का न सिर्फ मुनाफा गिर गया बल्कि रेवेन्यू में भी गिरावट आई। कारोबारी नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट से भी जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। चेक करें कारोबारी नतीजे की खास बातें और स्टॉक स्प्लिट रेश्यो

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
Adani Power Q1 Result: अदाणी पावर को जून तिमाही में करारा झटका लगा। चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी का मुनाफा 15% से अधिक गिर गया और रेवेन्यू भी कंसालिडेटेड लेवल पर सालाना आधार पर 5% से अधिक फिसल गया।

Adani Power Q1 Result: अदाणी पावर को जून तिमाही में करारा झटका लगा। चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी का मुनाफा 15% से अधिक गिर गया और रेवेन्यू भी कंसालिडेटेड लेवल पर सालाना आधार पर 5% से अधिक फिसल गया। इसके चलते शेयरों को भी करारा झटका लगा और शुरुआती हल्की उठा-पटक के बाद एकाएक नीचे फिसल गया। आज बीएसई पर यगह 3.52% की गिरावट के साथ ₹566.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.97% टूटकर ₹564.10 तक आ गया था। कंपनी ने कारोबारी नतीजे के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट को लेकर भी ऐलान किया है।

Adani Power Q1 Result: खास बातें

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर अदाणी पावर का कंसालिडेट लेवल पर शुद्ध मुनाफा ₹3,912.79 करोड़ से 15.53% फिसलकर ₹3,305.13 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू भी ₹14,955.63 करोड़ से 5.66% टूटकर ₹14,109.15 करोड़ पर आ गया। कंपनी का कहना है कि मिलने वाले व्यापारिक शुल्क में कमी और हालिया अधिग्रहणों के चलते बढ़े खर्च ने ही मुनाफा गिरा दिया। वहीं रेवेन्यू की बात करें तो विदेशों से मंगाए गए कोयले की कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते इसे झटका लगा।


ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो रेवेन्यू घटने और बढ़े हुए ऑपरेटिंग कॉस्ट के चलते कंपनी का ईबीआईटीडीए यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान ₹6,290 करोड़ से 8.68% टूटकर ₹5,744 करोड़ पर आ गया। जून तिमाही में कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपसिटी सालाना आधार पर 15,250 MW से 15% बढ़कर 17,550 MW पर पहुंच गई। हालांकि इस विस्तार के बावजूद प्लांट लोड फैक्टर (PLF) 78% से गिरकर 67% पर आ गया जो ऑपरेशनल एफिसिएंसी में गिरावट को दिखाता है। इस दौरान यूनिट्स की बिक्री में उछाल रही और यह सालाना आधार पर 24.2 अरब यूनिट से बढ़कर 24.6 अरब यूनिट पर पहुंच गया।

कारोबारी नतीजे के साथ कंपनी ने ₹10 की फेस वैल्यू हर शेयर को पांच हिस्सों में यानी ₹2 की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ने यानी स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। हालांकि अभी इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं किया गया है और इसे कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेने के बाद तय किया जाएगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

अदाणी पावर के शेयर पिछले साल 1 अगस्त 2024 को ₹752.15 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह ढाई महीने से थोड़े ही अधिक समय में 42.72% फिसलकर 21 नवंबर 2024 को ₹430.85 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

HUL Share Price: बस दो दिन में 12% उछले शेयर, इस कारण आई तेजी, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।