Credit Cards

Adani Power ने इस कंपनी की बेच दी 100% हिस्सेदारी, Adani Enterprises के जॉइंट वेंचर ने खरीदा 556 करोड़ में

अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी Adani Power ने सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी अदाणीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (ACX) को बेच दी है। यह सौदा करीब 1556.5 करोड़ रुपये का पड़ा। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी भेजी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक दोनों के बीच पहले ही इसे लेकर एक बाइंडिंग एमओयू (मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर साइन हुआ था और इसे लेकर दोनों पार्टियों ने शेयर पर्चेज एग्रीमेंट को अप्लाई कर दिया

अपडेटेड Mar 24, 2023 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
एसीएक्स अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और ऐजकोनेक्स (EdgeConneX) के बीच 50:50 जॉइंट वेंचर है।

अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी Adani Power ने सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी अदाणीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (ACX) को बेच दी है। यह सौदा करीब 1556.5 करोड़ रुपये का पड़ा। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी भेजी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक दोनों के बीच पहले ही इसे लेकर एक बाइंडिंग एमओयू (मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर साइन हुआ था और इसे लेकर दोनों पार्टियों ने शेयर पर्चेज एग्रीमेंट को अप्लाई कर दिया। इसके बाद यह सौदा हुआ। अदाणी पावर ने पिछले साल नवंबर 2022 में अपनी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) को अदाणीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (ACX) को बेचने के लिए एमओयू साइन किया था।

Adani Enterprises की कंपनी है ACX

एसीएक्स अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और ऐजकोनेक्स (EdgeConneX) के बीच 50:50 जॉइंट वेंचर है। यह विश्वस्तरीय डेटा सेंटर्स को डेवलप करने के कारोबार में है और यह को-लोकेसन होस्ट से जुड़ी सेवाएं देती है। इसके अलावा यह इन सबसे जुड़ी एंसिलिरी सर्विसेज भी देती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।