अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी Adani Power ने सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी अदाणीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (ACX) को बेच दी है। यह सौदा करीब 1556.5 करोड़ रुपये का पड़ा। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी भेजी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक दोनों के बीच पहले ही इसे लेकर एक बाइंडिंग एमओयू (मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर साइन हुआ था और इसे लेकर दोनों पार्टियों ने शेयर पर्चेज एग्रीमेंट को अप्लाई कर दिया। इसके बाद यह सौदा हुआ। अदाणी पावर ने पिछले साल नवंबर 2022 में अपनी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) को अदाणीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (ACX) को बेचने के लिए एमओयू साइन किया था।