Get App

Adani Stocks: दो साल में 54% बढ़ सकता है अदाणी का यह शेयर, नोट करें टारगेट प्राइस

Adani Group Stocks: अदाणी पावर के शेयरों में अगले 2 साल के दौरान 54 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी ग्रुप की यह कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार पर फोकस कर रही है। साथ ही देश में कोल की उपलब्धता भी बढ़ रही है, जिससे इस शेयर को फायदा हो सकता है। इसके अलावा देश में बिजली मांग काफी तेजी से बढ़ रही है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 6:44 PM
Adani Stocks: दो साल में 54% बढ़ सकता है अदाणी का यह शेयर, नोट करें टारगेट प्राइस
Adani Power Shares: अदाणी पावर की कुल इंस्टॉल्स क्षमता 17.55 गीगावॉट है

Adani Group Stocks: अदाणी पावर के शेयरों में अगले 2 साल के दौरान 54 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी ग्रुप की यह कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार पर फोकस कर रही है। साथ ही देश में कोल की उपलब्धता भी बढ़ रही है, जिससे इस शेयर को फायदा हो सकता है। इसके अलावा देश में बिजली मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में तेजी और घरों में इलेक्ट्रानिक डिवाइसों के बढ़ते इस्तेमाल के चलते बिजली की मांग में इजाफा देखा जा रहा है। वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि अदाणी पावर, बिजली की इस बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

ब्रोकरेज ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी के स्रोत फिलहाल बिजली की इन बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हैं। बिजली की डिमांड और सप्लाई के गैप को पूरा करने के लिए थर्मल पावर क्षमता में बढ़ोतरी की जरूरत है। अदाणी पावर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है और वह अपनी मजबूत क्षमता विस्तार योजनाओं के साथ इस मांग को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

वेंचुरा ने अगले 24 महीने की समयावधि के साथ अदाणी पावर के लिए 806 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से शेयर में करीब 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी को संभावना जताता है। अदाणी पावर के शेयर शुक्रवार 24 जनवरी को 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 515.50 रुपये के भाव पर बंद हुए।

अदाणी पावर की कुल इंस्टॉल्स क्षमता 17.55 गीगावॉट है। यह भारत सबसे निजी कोयला-आधारति थर्मल पावर कंपनी है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कोयला खरीदती है। बिजली की बढ़ती मांग, इंपोर्टेड कोयले की कम कीमतें और घरेलू कोयले की बेहतर उपलब्धता के चलते अदाणी पावर के औसत प्लांट लोड फैक्टर (PLF) में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह वित्त वर्ष 2023 में 48 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 72 प्रतिशत पर पहुंच गया। यह पिछले 7 सालों का उच्चतम स्तर है। वेंचुरा ने कहा कि यह ग्रोथ हमारे पिछले अनुमानों से अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें