Adani Group Stocks: अदाणी पावर के शेयरों में अगले 2 साल के दौरान 54 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी ग्रुप की यह कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार पर फोकस कर रही है। साथ ही देश में कोल की उपलब्धता भी बढ़ रही है, जिससे इस शेयर को फायदा हो सकता है। इसके अलावा देश में बिजली मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में तेजी और घरों में इलेक्ट्रानिक डिवाइसों के बढ़ते इस्तेमाल के चलते बिजली की मांग में इजाफा देखा जा रहा है। वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि अदाणी पावर, बिजली की इस बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
