Credit Cards

Adani Total Gas के शेयर पर टूटे निवेशक, 37.5 करोड़ डॉलर की फाइनेंसिंग मिलने से कीमत 6% उछली

Adani Total Gas Share Price: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में Adani Total Gas का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 148 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 1,237 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 308 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी टोटल गैस का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 845 रुपये पर खुला।

Adani Total Gas Stock Price: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 23 सितंबर को 6 प्रतिशत का उछाल देखा गया। शुक्रवार, 20 सितंबर को कंपनी ने बयान जारी किया था कि उसे सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में सबसे बड़ी ग्लोबल फाइनेंसिंग हासिल हुई है। कंपनी के मुताबिक, कारोबार के विस्तार के लिए वैश्विक कर्जदाताओं से 37.5 करोड़ डॉलर की फाइनेंसिंग हासिल की हुई है। इसमें ऋण सुविधा के साथ 31.5 करोड़ डॉलर का शुरुआती कमिटमेंट शामिल है।"

अदाणी टोटल गैस का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 845 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत चढ़कर 854.65 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 836.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 91900 करोड़ रुपये पर है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की कीमत एक साल में 28 प्रतिशत चढ़ी है।

शुरुआती फाइनेंसिंग में 5 अंतरराष्ट्रीय ऋणदाता


Adani Total Gas ने बयान में कहा कि शुरुआती फाइनेंसिंग में 5 अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं ने भाग लिया। इनमें बीएनपी पारिबा, डीबीएस बैंक, मिजुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन शामिल हैं। अदाणी टोटल गैस, अदाणी समूह और फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज का जॉइंट वेंचर है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में Adani Total Gas का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया।

Glenmark Pharma का शेयर 8% भागा, USFDA के इंस्पेक्शन में औरंगाबाद यूनिट के पास होने से बढ़ी खरीद

कंपनी ने कहा, "यह सुविधा पूंजीगत व्यय कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाएगी। इससे अदाणी टोटल गैस को अपने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क को 13 राज्यों में अपने 34 अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में तेजी से फैलाने में मदद मिलेगी।"

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।