Get App

Adani Wilmar Share: अदाणी विल्मर का शेयर 9% तक हुआ क्रैश, सस्ते भाव पर 20% हिस्सेदारी बेच रहा अदाणी ग्रुप

Adani Wilmar Shares: अदाणी विल्मर के शेयर शुक्रवार 10 जनवरी को शुरुआती कारोबार में क्रैश हो गए। शेयर का भाव 9.5 फीसदी गिरकर 292 रुपये के स्तर पर आ गया। पिछले 3 दिनों से इस शेयर का भाव लगातार गिर रहा है। कंपनी की प्रमोटर अदाणी कमोडिटीज ने अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए आज एक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लॉन्च किया है। इसी के बाद यह गिरावट आई है

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
Adani Wilmar Shares: अदाणी विल्मर का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आज 10 जनवरी को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुला है

Adani Wilmar Shares: अदाणी विल्मर के शेयर शुक्रवार 10 जनवरी को शुरुआती कारोबार में क्रैश हो गए। बीएसई पर शेयर 9.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 292.05 रुपये पर, जबकि एनएसई पर यह 9.69 प्रतिशत फिसलकर 292.10 रुपये पर आ गया। पिछले 3 दिनों से इस शेयर का भाव लगातार गिर रहा है। कंपनी की प्रमोटर अदाणी कमोडिटीज ने अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए आज एक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लॉन्च किया है। इसी के बाद यह गिरावट आई है। अदाणी विल्मर का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आज 10 जनवरी को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुला है। वहीं रिटेल निवेशकों के लिए यह ऑफर सोमवार 13 जनवरी को खुलेगा।

अदाणी कमोडिटीज की योजना अदानी विल्मर के 17 करोड़ शेयर बेचने की है, जो कंपनी की करीब 13.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके अलावा OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प भी शामिल है, जिससे कंपनी के 8.4 करोड़ शेयर या 6.5 प्रतिशत शेयर बेचे जा सकेंगे। इस तरह कुल हिस्सेदारी बिक्री 20 प्रतिशत हो जाएग। OFS की कीमत 275 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जो आज के इंट्राडे लो से करीब 6 प्रतिशत सस्ता यानी कम है।

अदाणी ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह अदाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएगी। बता दें कि अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल कंपनी की साझेदारी वाली ज्वाइंट वेंचर है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि वह कंपनी में अपनी 31 प्रतिशत हिस्सेदारी को विल्मर इंटरनेशनल को बेच देगी। वहीं बाकी हिस्सेदारी को न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों को पूरा करने के लिए शेयर बाजार के जरिए पब्लिक को बेचा जाएगा।


वेंचुरा सिक्योरिटीज ने हाल ही में कहा कि अदाणी विल्मर की रणनीतिक बिक्री से अदाणी एंटरप्राइजेज की लिक्विडिटी में सुधार होगा। हिस्सेदारी बिक्री के जरिए मिलने वाली आय से अदाणी एंटरप्राइजेज को 35,000 से 36,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज जुटाने में मदद मिलेगी, जिससे 50,000 से 52,000 करोड़ रुपये का पर्याप्त फंड तैयार होगा।

पिछले तीन दिनों में अदाणी विल्मर के शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स इस दौरान सिर्फ 1 प्रतिशत गिरा है। इससे पहले अदाणी विल्मर ने 22 नवंबर, 2024 को 279 रुपये प्रति शेयर के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था।

यह भी पढ़ें- IPO in 2025: आईपीओ मार्केट में फिर बनेगा रिकॉर्ड? आंकड़ों से मिल रहे ये संकेत

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 10, 2025 11:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।