Aditya Birla Capital Share Price: आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital (ABCL) ने मंगलवार, 19 नवंबर को कहा कि उसने राइट्स इश्यू के तहत अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (Aditya Birla Capital Digital Ltd (ABCDL) में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 19 नवंबर, 2024 को किये गये निवेश से एबीसीडीएल में एबीसीएल का 100% स्वामित्व बना रहेगा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने कहा "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (कंपनी या (ABCL) ने आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (ABCDL)के इक्विटी शेयरों में राइट्स के आधार पर 100 करोड़ रुपये (केवल सौ करोड़ रुपये) का निवेश किया है।''
