Get App

Aditya Birla Capital Share Price: आदित्य बिड़ला कैपिटल ने आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल में किया 100 करोड़ का निवेश

Aditya Birla Capital Share Price: आदित्य बिड़ला कैपिटल (ABCL) ने मंगलवार, 19 नवंबर को कहा कि उसने राइट्स इश्यू के तहत अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (ABCDL)में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश से एबीसीडीएल में एबीसीएल का 100% स्वामित्व बना रहेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 10:17 AM
Aditya Birla Capital Share Price: आदित्य बिड़ला कैपिटल ने आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल में किया 100 करोड़ का निवेश
इस फंडिंग का उद्देश्य ABCDL की ग्रोथ और फंडिंग आवश्यकताओं को सपोर्ट करना है। बीएसई पर आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर 0.24% की गिरावट के साथ 184.55 रुपये पर बंद हुए

Aditya Birla Capital Share Price: आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital (ABCL) ने मंगलवार, 19 नवंबर को कहा कि उसने राइट्स इश्यू के तहत अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (Aditya Birla Capital Digital Ltd (ABCDL) में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 19 नवंबर, 2024 को किये गये निवेश से एबीसीडीएल में एबीसीएल का 100% स्वामित्व बना रहेगा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने कहा "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (कंपनी या (ABCL) ने आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (ABCDL)के इक्विटी शेयरों में राइट्स के आधार पर 100 करोड़ रुपये (केवल सौ करोड़ रुपये) का निवेश किया है।''

इसमें कहा गया है, "उपरोक्त निवेश के अनुसार, एबीसीएल की प्रतिशत हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और एबीसीडीएल कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी हुई है।"

फंडिंग का उद्देश्य ABCDL की ग्रोथ और फंडिंग आवश्यकताओं को सपोर्ट करना है। इसका फोकस समूह के अंदर डिजिटल पहल पर है। ABCL की डिजिटल पहल में इसके डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) प्लेटफॉर्म ABCD और B2B प्लेटफॉर्म उद्योग प्लस शामिल हैं। एबीसीडी प्लेटफॉर्म, अब 25 लाख से अधिक ग्राहक के साथ भुगतान, ऋण और बीमा जैसे डिजिटल उत्पाद उपलब्ध कराता है।

बीएसई पर आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के शेयर 0.45 रुपये या 0.24% की गिरावट के साथ 184.55 रुपये पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें