Get App

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स ने की शेयर बाजार में एंट्री, ₹167 पर लिस्ट हुआ स्टॉक, फिर लगा 5% का लोअर सर्किट

Aditya Birla Lifestyle Brands Shares: आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (ABLBL) के शेयरों ने आज 23 जून को शेयर बाजार में एंट्री की। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 167 रुपये प्रति शेयर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 167.75 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। इसका डिस्कवर्ड प्राइस 171 रुपये था। इस लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 21,000 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 3:41 PM
आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स ने की शेयर बाजार में एंट्री, ₹167 पर लिस्ट हुआ स्टॉक, फिर लगा 5% का लोअर सर्किट
Aditya Birla Lifestyle Brands Shares: यह लिस्टिंग आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) से हुए डिमर्जर के बाद हुई है

Aditya Birla Lifestyle Brands Shares: आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (ABLBL) के शेयरों ने आज 23 जून को शेयर बाजार में एंट्री की। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 167 रुपये प्रति शेयर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 167.75 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। इसका डिस्कवर्ड प्राइस 171 रुपये था। इस लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 21,000 करोड़ रुपये रहा। BSE ने जानकारी दी है कि, यह स्टॉक 'T ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज' की लिस्ट में रहेगा और शुरुआती 10 कारोबारी दिनों तक 'ट्रेड-फॉर-ट्रेड' सेगमेंट में रहेगा।

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स का पहले दिन का कारोबार निवेशकों के लिए मायूसी रहा। कंपनी का शेयर 5 फीसदी की लोअर सर्किट सीमा को छूकर 159.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

यह लिस्टिंग आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) से हुए डिमर्जर के बाद हुई है। इस डीमर्जर के तहत, कंपनी के मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल (MFL) बिजनेस को अलग कर आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड में ट्रांसफर किया गया है। यह डीमर्जर 1:1 अनुपात में किया गया था और इसका रिकॉर्ड डेट 22 मई था।

जिन निवेशकों के पास 21 मई की क्लोजिंग तक आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर थे, वे इस नई कंपनी के शेयर पाने के योग्य होंगे। इसके तहत निवेशकों को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के मौजूद हर शेयर के बदले आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स का एक शेयर दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें