Aditya Birla Lifestyle Brands Shares: आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (ABLBL) के शेयरों ने आज 23 जून को शेयर बाजार में एंट्री की। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 167 रुपये प्रति शेयर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 167.75 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। इसका डिस्कवर्ड प्राइस 171 रुपये था। इस लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 21,000 करोड़ रुपये रहा। BSE ने जानकारी दी है कि, यह स्टॉक 'T ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज' की लिस्ट में रहेगा और शुरुआती 10 कारोबारी दिनों तक 'ट्रेड-फॉर-ट्रेड' सेगमेंट में रहेगा।