Aditya Vision Share Price: इलेक्ट्रॉनिक रिटेल कंपनी आदित्य विजन (Aditya Vision) के परिसरों पर टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी कर तलाशी की। इस खबर के बाद आदित्य विजन के शेयर आज 9 अप्रैल को 4 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसकी उत्तर प्रदेश में मौजूद फैसिलिटीज पर टैक्स अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कंपनी ने बताया कि यूपी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) अथॉरिटीज ने 8 अप्रैल को उनके 7 अस्थायी गोदामों को जब्त करने और 3 दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया।
दोपहर 2 बजे के करीब आदित्य विजन के शेयर 4.38 फीसदी गिरकर 3,258.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा, "हम यह सूचित करना चाहते हैं कि यूपी स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने सोमवार 8 अप्रैल को उसके यूपी में स्थित सभी शोरूम और वेयरहाउस पर तलाशी ली। अधिकारियों ने 8 अप्रैल की देर रात 7 अस्थायी गोदामों के लिए जब्ती का आदेश और तीन दुकानों के लिए बंद का आदेश जारी किया।" कंपनी ने बताया कि उसने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है और उन्हें जरूरी जानकारी मुहैया कराया गया है।
फाइलिंग में कहा गया है, "हम एक नैतिक और कानून का पालन करने वाली कंपनी है। हम कॉरपोरेट गवर्नेंस के सबसे अच्छे प्रथाओं का पालन करने में विश्वास करते हैं। हम अधिकारियों के इन एक्शन के खिलाफ जरूरी कदम उठा रहे हैं। हमारे आकलन में GST विभाग के इस कदम का सीमित वित्तीय असर पड़ेगा, जिसमें 3 स्टोर्स से होने वाली बिक्री और 7 अस्थायी गोदामों के जब्ती शामिल है। कंपनी अपने कारोबार को तुरंत सामान्य करने के लिए सभी कदम उठा रही है।"
फाइलिंग में यह भी कहा गया है कि इससे जुड़े किसी भी नए घटनाक्रम के बारे में एक्सचेंजों को समय-समय पर सूचित किया जाएगा।
इससे पहले इमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने दिसंबर 2023 की रिपोर्ट में इस स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दिया था। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में 50 प्रतिशत मार्केट शेयर है। ब्रोकरेज ने कहा कि आदित्य विजन अब 6 हिंदीभाषी राज्यों में विस्तार पर फोकस कर रहा है, जो इसके कारोबार को 5 गुना तक बढ़ा सकते हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।