ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल की व्हर्लपूल इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने की बातचीत खत्म हो गई है। वैल्यूएशन पर असहमति के कारण अब यह सौदा आगे नहीं बढ़ेगा। यह बात रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कही गई है। यह डील 1 अरब डॉलर तक की रहने की बात कही जा रही थी। व्हर्लपूल कॉर्प अमेरिकी कंपनी है। इसकी इंडिया यूनिट भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट है।
