Get App

Stocks To Buy: ये 2 हॉस्पिटल स्टॉक्स दे सकते हैं 28% तक मुनाफा, गोल्डमैन सैक्स ने लगाया दांव

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भारत के हेल्थकेयर सेक्टर पर बड़ा दांव लगाया है। ब्रोकरेज ने दो हॉस्पिटल कंपनियों के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। इनमें मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishna Institute of Medical Sciences) के शेयर शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 10:18 AM
Stocks To Buy: ये 2 हॉस्पिटल स्टॉक्स दे सकते हैं 28% तक मुनाफा, गोल्डमैन सैक्स ने लगाया दांव
Stocks To Buy: गोल्डमैन सैक्स ने मैक्स हेल्थकेयर के शेयर के लिए 1,325 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भारत के हेल्थकेयर सेक्टर पर बड़ा दांव लगाया है। ब्रोकरेज ने दो हॉस्पिटल कंपनियों के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। इनमें मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishna Institute of Medical Sciences) के शेयर शामिल हैं। गोल्डमैन का मानना है कि आने वाले समय में इन दोनों कंपनियों के शेयरों में मजबूत उछाल देखने को मिल सकता है।

गोल्डमैन सैक्स ने मैक्स हेल्थकेयर के शेयर को ‘Buy’ रेटिंग देते हुए इसके लिए 1,325 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तरों से करीब 20% तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी FY25 से FY28 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 23% EBITDA में 24% की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। यह मुख्य रूप से बेड एक्सपैंशन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी से संभव होगा।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Max Healthcare की इंडस्ट्री में सबसे मजबूत बैलेंस शीट और फ्री कैश फ्लो प्रोफाइल है, जिसके चलते इसकी क्षमता विस्तार की संभावना इसकी राइवल कंपनियों की तुलना में सबसे अधिक है। कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी मेट्रिक्स भी सेक्टर में इंडस्ट्री-लीडिंग मानी जा रही हैं।

गोल्डमैन सैक्स ने KIMS के शेयर पर भी ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और इसका टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है। यह इसके शेयरों में मौजूदा कीमतों से करीब 28% तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि KIMS के रेवेन्यू में FY25 से FY28 के बीच सालाना लगभग 30% ग्रोथ देखने को मिल सकती है क्योंकि नए अस्पताल धीरे-धीरे अच्छी तरह चलने लगेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें