Get App

Suzlon Shares: 43% तक चढ़ सकता है सुजलॉन का शेयर, दो-दो ब्रोकरेज फर्म हुए बुलिश, जानें नया टारगेट प्राइस

Suzlon Energy Shares: विंड एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) एक बार फिर ब्रोकरेज हाउसों के रडार पर आ गई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में कंपनी के मैनेजमेंट से मुलाकात के बाद सुजलॉन के शेयर पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इस शेयर के लिए 74 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 10:59 AM
Suzlon Shares: 43% तक चढ़ सकता है सुजलॉन का शेयर, दो-दो ब्रोकरेज फर्म हुए बुलिश, जानें नया टारगेट प्राइस
Suzlon Energy Shares: मॉर्गन स्टेनली ने भी सुजलॉन के शेयर पर अपनी "ओवरवेट" की रेटिंग बनाए रखी

Suzlon Energy Shares: विंड एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) एक बार फिर ब्रोकरेज हाउसों के रडार पर आ गई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में कंपनी के मैनेजमेंट से मुलाकात के बाद सुजलॉन के शेयर पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इस शेयर के लिए 74 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो शुक्रवार के कारोबार के स्तर से करीब 43% की संभावित तेजी को दिखाता है।

सुजलॉन एनर्जी ने 4 और 5 दिसंबर को ‘मैन्युफैक्चरिंग डे’ आयोजित किया, जहां मैनेजमेंट ने निवेशकों और मार्केट एनालिस्ट्स को कंपनी के रोडमैप के बारे में जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि सेंट्रल रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में हालिया सुस्ती का उसके निकट भविष्य के ऑर्डर फ्लो पर सीमित असर पड़ेगा। सुजलॉन के मुताबिक, करीब 15 गीगावाट के विंड ऑर्डर अभी भी बिडिंग या अवॉर्डिंग स्टेज में हैं, जो मांग के मजबूत बने रहने का संकेत है।

साथ ही, कंपनी ने यह भी बताया कि करीब 40 गीगावाट के पॉवर परचेज एग्रीमेंट (PPA), जो मुख्य रूप से सोलर और सोलर+स्टोरेज सेगमेंट के थे, के संभावित कैंसिलेशन या दोबारा बिडिंग में जाने से बाजार में यह समझ बढ़ी है कि डिमांड को देखते हुए ही सप्लाई बढ़ाई जानी चाहिए।।

2028 तक सालाना 10 GW इंस्टॉलेशन का लक्ष्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें