Suzlon Energy Shares: विंड एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) एक बार फिर ब्रोकरेज हाउसों के रडार पर आ गई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में कंपनी के मैनेजमेंट से मुलाकात के बाद सुजलॉन के शेयर पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इस शेयर के लिए 74 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो शुक्रवार के कारोबार के स्तर से करीब 43% की संभावित तेजी को दिखाता है।
