Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, फेड रेट कटौती पर होगी बाजार की नजर

गिफ्ट NIFTY 34.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 50,376.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.56 फीसदी चढ़कर 28,340.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 7:47 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, फेड रेट कटौती पर होगी बाजार की नजर
आज अमेरिकी फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा । 87% लोगों को दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है।

Global Market :गिफ्ट निफ्टी करीब 50 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा। एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। उधर अमेरिकी INDICES ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले एक छोटी रेंज में रहे। डाओ जोंस करीब 180 प्वाइंट फिसला।

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजार कल मिले जुले बंद हुए और कल सीमित दायरे में कारोबार हुआ। रसेल 2000 रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। US फेड आज दरों पर फैसला लेगा। बाजार को 0.25% कटौती की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन का शेयर कल 4% गिरा। 2026 में बैंकों का खर्च बढ़ने की आशंका है। खर्च उम्मीद से ज्यादा बढ़ने की आशंका है।

US में घटेगी ब्याज दर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें