Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड के शेयरों की 2 जून को शेयर बाजार में शुरुआत से निवेशकों को निराशा हाथ लगी। लेकिन बाद में शेयर की परफॉरमेंस ने मायूसी को खुशी में बदल दिया। BSE और NSE पर शेयर IPO प्राइस 235 रुपये से 6.38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हुआ। एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस के लिए स्टोरेज टर्मिनल्स को ओन और ऑपरेट करती है।
दिन में शेयर ने यू टर्न मारा और हरे निशान में आ गया। कीमत BSE और NSE पर 10 प्रतिशत उछलकर 241.95 और 242 रुपये के हाई तक गई। यह इसी लेवल पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 26800 करोड़ रुपये है। 2800 करोड़ रुपये का IPO 26 मई को खुला था और 28 मई को बंद हुआ। इसे 2.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.47 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.59 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.81 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए।
Aegis Vopack Terminals IPO में 11.91 करोड़ नए शेयर थे। कंपनी के प्रमोटर एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, ह्यूरॉन होल्डिंग्स लिमिटेड, ट्रांस एशिया पेट्रोलियम आईएनसी, एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट लिमिटेड, वोपैक इंडिया बी.वी. और कोनिंकलिजके वोपैक एन.वी. हैं। अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि में कंपनी पर कुल उधारी 2,485.75 करोड़ रुपये थी।
Aegis Vopak Terminals की लिस्टिंग से पहले आनंद राठी वेल्थ में फंडामेंटल रिसर्च के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा था, "कंपनी ने प्रति मीट्रिक टन सबसे कम पूंजीगत खर्च और उद्योग में सबसे अधिक टैंक टर्न हासिल किया है, जो इसकी ऑपरेशनल स्ट्रेंथ को उजागर करता है। हालांकि वैल्यूएशंस बहुत अधिक हैं, लेकिन क्षमता विस्तार के आक्रामक प्लान लॉन्ग टर्म व्यू को उचित ठहराते हैं। हम लिस्टिंग के बाद केवल लॉन्ग टर्म निवेश के लिए शेयर को सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।"
IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल
IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल कर्ज को पूरी तरह या कुछ हद तक चुकाने के लिए, पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि में एजिस वोपैक टर्मिनल्स का रेवेन्यू 476.15 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 85.89 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 570.12 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 86.54 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।