Get App

1 साल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस इंडेक्स ने पकड़ी तेजी, जोमैटो और पेटीएम से मिला रहा जबरदस्त सपोर्ट

इस इंडेक्स में Zomato, Info Edge और Nykaa का वेटेज 8.5 फीसदी, 7.7 फीसदी और 5.15 फीसदी है। आशिका स्टॉक ब्रोकिंग को विराज व्यास का कहना है कि समय के साथ-साथ इस इंडेक्स ने 4900 -5,600 के रेंज के भीतर एक आधार बना लिया है। कंसोलीडेशन की अवधि में इंडेक्स में मजबूती आई है और इसमें अच्छा एक्यूमुलेशन हुआ है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 8:11 AM
1 साल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस इंडेक्स ने पकड़ी तेजी, जोमैटो और पेटीएम से मिला रहा जबरदस्त सपोर्ट
इंडेक्स में अगला बड़ा योगदान पेटीएम की पैरेंट कंपनी 197 कम्युनिकेशंस का है। यह स्टॉक इस समय अपने रिकॉर्ड लो से 93 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। RBI द्वारा हाल ही में फर्स्ट लास्ट डिफाल्ट गारंटी प्रोग्राम को मंजूरी से इस स्टॉक में जोश आया है

तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि जनवरी 2022 में एनएसई (National Stock Exchange) द्वारा शुरू किए गए निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स (Nifty India Digital Index) में आखिरकार तेजी के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। इस इंडेक्स को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भारत के डिजिटल थीम को ट्रैक करने के लिए शुरू किया था। इस इंडेक्स में इसकी स्थापना के पहले 5 महीनों के भीतर 30 फीसदी का भारी करेक्शन देखने को मिला। इंडेक्स में Zomato, Info Edge, Nykaa जैसी कंपनियों के साथ ही TCS, HCL Tech और Infosys जैसी टियर -1 IT कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं। इन स्टॉक्स में गिरावट के चलते अपनी स्थापना के बाद से ही निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स दबाव में था। इस इंडेक्स में Zomato, Info Edge और Nykaa का वेटेज 8.5 फीसदी, 7.7 फीसदी और 5.15 फीसदी है।

आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास का कहना है कि समय के साथ-साथ इस इंडेक्स ने 4900 -5,600 के रेंज के भीतर एक आधार बना लिया है। कंसोलीडेशन की अवधि में इंडेक्स में मजबूती आई है और इसमें अच्छा एक्यूमुलेशन (संचय) हुआ है। हाल के कारोबारी सत्रों में इंडेक्स ने इस कंसोलीडेशन रेंज के ऊपरी सीमा से बाहर निकलने का प्रयास किया है।

इनक्रेड इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट गौरव बिस्सा का कहना है कि इस समय ये इंडेक्स नेकलाइन के पास मंडरा रहा है। 5750 से ऊपर की वीकली क्लोजिंग इंडेक्स को 6400 और 7000 के लक्ष्य की ओर ले जा सकती है।

कौन से स्टॉक रैली में दे रहे सबसे ज्यादा योगदान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें