तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि जनवरी 2022 में एनएसई (National Stock Exchange) द्वारा शुरू किए गए निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स (Nifty India Digital Index) में आखिरकार तेजी के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। इस इंडेक्स को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भारत के डिजिटल थीम को ट्रैक करने के लिए शुरू किया था। इस इंडेक्स में इसकी स्थापना के पहले 5 महीनों के भीतर 30 फीसदी का भारी करेक्शन देखने को मिला। इंडेक्स में Zomato, Info Edge, Nykaa जैसी कंपनियों के साथ ही TCS, HCL Tech और Infosys जैसी टियर -1 IT कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं। इन स्टॉक्स में गिरावट के चलते अपनी स्थापना के बाद से ही निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स दबाव में था। इस इंडेक्स में Zomato, Info Edge और Nykaa का वेटेज 8.5 फीसदी, 7.7 फीसदी और 5.15 फीसदी है।