Get App

FPI फिर हुए बिकवाल, शेयरों से निकाले 8700 करोड़ रुपये

डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मार्च में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था लेकिन अप्रैल में यह रुझान पलट गया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2024 पर 11:21 PM
FPI फिर हुए बिकवाल, शेयरों से निकाले 8700 करोड़ रुपये
शेयर बाजार में एफपीआई ने एक बार फिर से बिकवाली की है।

लगातार दो माह तक खरीदार रहने के बाद अप्रैल में विदेशी निवेशक (FPI) शुद्ध बिकवाल बन गए और उन्होंने 8,700 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। मॉरीशस के साथ कर संधि में संशोधन से उपजी चिंताओं और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल लगातार बढ़ने से रुख में यह बदलाव देखने को मिला।

आंकड़े

डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मार्च में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का नेट इंवेस्टमेंट किया था। लेकिन अप्रैल में यह रुझान पलट गया और एफपीआई ने 8,700 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी कर ली।

नेट इंवेस्टमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें