Get App

Ajmera Realty का शेयर 52-वीक हाई पर, कंपनी ने चुकाया ₹100 करोड़ का कर्ज

रियल एस्टेट कंपनी Ajmera Realty ने अपने हाल ही में ₹225 करोड़ इक्विटी ऑफरिंग से प्राप्त फंड का इस्तेमाल समय से पहले कर्ज चुकाने के लिए किया, जिससे ब्याज भुगतान में कमी आने और कंपनी के रिटर्न में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:56 PM
Ajmera Realty का शेयर 52-वीक हाई पर, कंपनी ने चुकाया ₹100 करोड़ का कर्ज
अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 28 नवंबर को करीब 7 फीसदी की तेजी आई है।

Ajmera Realty share: अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 28 नवंबर को करीब 7 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, यह बढ़त बरकरार नहीं रह सकी। यह स्टॉक BSE पर 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 1055.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1120 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की कि उसने अपने कॉर्पोरेट कर्ज के ₹100 करोड़ चुका दिए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 3820.16 करोड़ रुपये है।

Ajmera Realty पर अब कितना है कर्ज?

रियल एस्टेट कंपनी ने अपने हाल ही में ₹225 करोड़ इक्विटी ऑफरिंग से प्राप्त फंड का इस्तेमाल समय से पहले कर्ज चुकाने के लिए किया, जिससे ब्याज भुगतान में कमी आने और कंपनी के रिटर्न में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। रीपेमेंट के बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 FY25) के अनुसार, अजमेरा रियल्टी के बकाया ऋण ₹793 करोड़ से घटकर ₹693 करोड़ हो गए हैं।

अजमेरा रियल्टी अपने डेट प्रोफाइल को सक्रिय रूप से मैनेज और इंप्रुव कर रही है, जिसका असर इसके शेयर प्राइस पर भी देखने को मिला है। कंपनी ने प्रोजेक्ट लॉन्च में तेजी लाने और अपने कॉर्पोरेट फंक्शन को मजबूत करने के लिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें