Akums Drugs Share: अकम्स ड्रग्स के शेयरों में आज 19 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इसके पहले, पिछले लगातार 9 दिनों तक कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई और इस दौरान यह करीब 35 फीसदी टूट गया। दरअसल, कंपनी ने केयरजेन कंपनी लिमिटेड के साथ एक एक्सक्लुसिव मास्टर सेल्स एग्रीमेंट किया है। यह न्यूट्रास्युटिकल्स सेगमेंट में लीडिंग साउथ कोरियन कंपनी है। इस खबर के बाद आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9143 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,174.85 रुपये और 52-वीक लो 527 करोड़ रुपये है।
