Get App

Dulux पेंट वाली Akzo Nobel India देगी ₹156 का स्पेशल डिविडेंड, अब तक का सबसे ज्यादा पेआउट; शेयर 2% उछला

Akzo Nobel India Dividend: एक्जो नोबेल इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि यह स्पेशल अंतरिम डिविडेंड 30 दिन के अंदर शेयरहोल्डर्स को मिल जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 6:40 PM
Dulux पेंट वाली Akzo Nobel India देगी ₹156 का स्पेशल डिविडेंड, अब तक का सबसे ज्यादा पेआउट; शेयर 2% उछला
Akzo Nobel India का जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 20.6 प्रतिशत गिर गया।

पेंट और कोटिंग बनाने वाली कंपनी एक्जो नोबेल इंडिया (Akzo Nobel India) ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 156 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। यह कंपनी की ओर से घोषित अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड अमाउंट है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि यह स्पेशल अंतरिम डिविडेंड 30 दिन के अंदर शेयरहोल्डर्स को मिल जाएगा। एक्जो नोबेल इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 70 रुपये का अंतरिम और 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था।

Akzo Nobel India शेयर 4 प्रतिशत तक उछला

एक्जो नोबेल इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर की कीमत BSE पर 4 अगस्त को पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तक चढ़कर 3779.80 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 3725.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 17000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक साल में 19 प्रतिशत और एक महीने में 8 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें