पेंट और कोटिंग बनाने वाली कंपनी एक्जो नोबेल इंडिया (Akzo Nobel India) ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 156 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। यह कंपनी की ओर से घोषित अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड अमाउंट है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
