Top 4 Intraday Stocks: अच्छे ग्लोबल संकेतों ने बुल्स में भरा जोश देखने को मिला। निफ्टी 22500 के करीब पहुंचा। इंडेक्स को HDFC BANK, M&M, ICICI BANK और बजाज फाइनेंस से सपोर्ट मिला। बैंक निफ्टी में भी रफ्तार देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का मूड नजर आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने एल्केम लैब पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने टीवीएस मोटर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने बिकाजी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Alkem Lab
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Alkem Lab के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च की एक्सपायरी वाली 4800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 99.60 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 64 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः TVS Motor Future
AshishBahety.com के आशीष बहेती ने TVS Motor में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि TVS Motor में 2308 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2370 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2270 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः LIC Housing Finance
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने LIC Housing Finance पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि LIC Housing Finance में 534 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 550 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 520 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Bikaji
Asit C Mehta Investment Interrmediates के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से Bikaji का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Bikaji के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 672 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 775 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)